श्रीनगर ।देवभूमि खबर।गढ़वाल विश्वविद्यालय में हटाए गए आउटसोर्स कर्मचारियों की बहाली के मुख्य मुद्दे को लेकर आंदोलित छात्रों ने चौथे दिन भी बिड़ला और चौरास कैंपस को बंद करा दिया। इस दौरान आंदोलित छात्रों ने शुरू हुई कक्षाओं के साथ सेशनल व प्रेक्टिकल परीक्षाओं को भी बंद कराया. छात्र आंदोलन के चलते पौड़ी, टिहरी और श्रीनगर कैम्पसों में शैक्षणिक कार्य पूरी तरह ठप्प है। बता दें कि इस सोमवार से ही छात्र आंदोलनरत हैं कैंपस को बंद करवा रहे हैं। दरअसल बीते शनिवार को विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने छात्रों पर बंधक बनाने का आरोप लगाते हुए 150 से ज्यादा छात्रों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी। इसका पता चलने के बाद रविवार को ही संयुक्त छात्र परिषद ने विश्वविद्यालय के सभी कैंपस बंद करने का ऐलान कर दिया था। प्रशासनिक भवन परिसर में धरने पर बैठे आक्रोशित छात्रों का गुस्सा इस बात पर है कि उनके और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच जिला प्रशासन की मौजूदगी में सहमति बनने के बावजूद आखिरकार विवि प्रशासन अपने फैसले से क्यों पलटा। बीते तीन दिन में कई बार छात्रों की पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच तनातनी की नौबत आई है। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर वित्तीय भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक बर्खास्त कर्मचारियों और छात्रों की मांगें नहीं मानी जातीं, तब तक जारी आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा।