रूद्रपुर।जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता मे बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक कलक्ट्रेट सभागार मे आयोजित की गई। बैठक मे जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास एवं सम्बन्धित रेखीय विभाग द्वारा इस योजना के तहत किये गये विभिन्न कार्यक्रमो आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी आपस मे समन्वय बनाते हुए बेटी पढाओ बेटी बचाओ योजना पर ध्यान दे। उन्हानेे कहा कि भ्रूण हत्या, बाल विवाह, मानसिक व शारीरिक शोषण, बलात्कार, एसिड अटैक, यौन उत्पीडन, देह व्यापार, घरेलू हिंसा जैसी घटनाओ को रोकने के लिए वृहद रूप से नुक्कड नाटक व होर्डिंग्स व समाचार के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जाए। उन्होने कहा जिस क्षेत्र मे ज्यादा घटनाएं घट रही है उस क्षेत्र मे लोगो को जनजागरूक व सम्बन्धित धाराओ की भी जानकारी दे। उन्होने कहा कि सम्बन्धित विभाग जनपद के लिंगानुपात पर विशेष ध्यान दे तथा उनका डाटा अपडेट करे। उन्होने स्वास्थ विभाग को निर्देश दिये है कि वे जनपद मे संचालित अल्ट्रासाउन्ड के संचालनो का औचक निरीक्षण करे। उन्होने सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिये कि यदि कुछ धनराशि अवशेष है तो उसके तहत बच्चियो को दैनिक स्कूल उपयोग की वस्तुए दी जाए। उन्होने कहा कि जनपद की इण्टर स्तर की परीक्षाओ मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाली छात्राओ को मोबाइल देकर सम्मानित किया जाए। उन्होने कहा जनपद मे बेटियो के जन्म पर गोद भराई की रस्म कराई जाए। उन्होने कहा बाल विवाह जैसी कुप्रथा पर भी सम्बन्धित विभाग कडी नजर रखे। उन्होने सम्बन्धित विभाग को स्कूलो मे सेनेट्री नेपकीन मशीन, सेनेट्री डिशट्रोय मशीन प्रयोग के तौर पर लगाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा यदि यह प्रयोग सफल रहा तो अन्य स्कूलो मे भी लगाया जायेगा। उन्होने कहा कि समाज मे लोगो की मानसिकता को बदलना होगा तभी इस प्रकार की घटनाओ को रोका जा सकता है। उन्होने शिक्षा विभाग को निर्देश दिये है कि कोई भी बेटियां स्कूल विहिन न रहे। उन्होने कहा कि स्कूलों में बच्चे मोबाइल लेके ना आयें इसके लिए बच्चों को नियमित रूप से चैक किया जाय। उन्होने सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये है कि कार्य धरातल पर होना चाहिए कागजों पर नही उन्होने डी0पी0ओ0 को निर्देश दिये है कि आशा कार्यकत्री व आंगनबाड़ी के माध्यम से घर-घर जाकर जागरूक करें। उन्होने कहा बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार हेतु जनपद के विभिन्न विभागो, संस्थाओ तथा लोकल चैम्पियन, प्रबद्ध नागरिको के सोशल मिडिया के माध्यम से क्रियाकलापो को दर्शाते हुए विडियो के माध्यम से प्रचार-प्रसार करे। उन्होने कहा कि बाल विवाह के नियमों का जो उल्लघंन करेगा उन्हे कानूनी तौर पर दण्डित किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने विभाग को निर्देश दिये है कि ऐसे माता-पिता को भी चिन्हित करें जिन्होने विपरीत परिस्थियों में बच्चियों को पढ़या या किसी बच्ची को गोद लिया हो ऐसे लोगों को सम्मानित किया जाय।समीक्षा में जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने बताया बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम के अन्तर्गत लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित किये जाते है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 डी0एस0 पन्चपाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी आर0सी0आर्या, जिला पंचायत राज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल, प्रभारी महिला हेल्पलाईन हेमा गुणवन्त, डा0अभिषेक शर्मा गोपाल, आर्या, एवं केन्द्र समन्वयक चाइल्ड लाईन शायरा बानो के साथ ही विभिन्न समाजिक कार्यकत्रीयां उपस्थित थी।
देहरादून।उत्तराखंड में औद्योगिक उत्पादों के मानकीकरण और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए राज्य स्तरीय समिति…
देहरादून, 21 जनवरी 2025: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) [सीपीआईएम] ने राज्य की जनता से अपील…
देहरादून, 21 जनवरी 2025: नथुवावाला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नगर निगम देहरादून से…
देहरादून।प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना में लगातार चौथे साल उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड…
हरिद्वार। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और वीडियो वायरल करने के आरोपी सुमित को…
देहरादून।मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में सचिवालय में आयोजित व्यय वित्त समिति की…