Categories: चमोली

जनपद चमोली के सुदूरवर्ती विभिन्न क्षेत्रों में मल्टी स्पेशिएलिटी स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे:हिमांशु खुराना

Spread the love

   चमोली।जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की पहल पर जनपद के सुदूरवर्ती विभिन्न क्षेत्रों में मल्टी स्पेशिएलिटी स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। इस क्रम में पहला स्वास्थ्य शिविर छह अगस्त को गैरसैंण ब्लाक के महलचौरी में आयोजित किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर में जनरल सर्जन, आर्थो सर्जन, स्त्रीरोग व बाल रोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन के साथ विभिन्न गैरसंचारी रोगों की स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी। स्वास्थ्य परीक्षण में गंभीर बीमारी वाले मरीजों को उच्च स्वास्थ्य केन्द्रों में उपचार के लिए सभी सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगी। दूरस्थ क्षेत्रों में मल्टी स्पेशिएलिटी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए रोस्टर जारी करते हुए जिलाधिकारी ने चिकित्सा विभाग एवं समाज कल्याण को अधिक से अधिक लोगों तक शिविर का लाभ पहुॅचाने के निर्देश दिए है।

जिलाधिकारी ने कहा कि मल्टी स्पेशिएलिटी स्वास्थ्य शिविर लगाने का उदेश्य दूरस्थ क्षेत्रों में सुगमता से स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना है। स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम के द्वारा हड्डी रोग, नेत्र व क्षय रोग, आंख, नाक, कान तथा मधुमेह, ब्लडप्रेशर, हाइपरटेंशन, हदय रोग, अल्जाइमर, मोतियाबिंद जैसे विभिन्न गैरसंचारी रोगों की स्क्रीनिंग कर निःशुल्क जांच की जाएगी। बीमारी से गंभीर रूप से ग्रसित मरीजों को जिले के उच्च स्वास्थ्य केंन्द्रों में लाकर उपचार की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने एवं अन्य कतिपय कारणों से लोग समय पर अपना स्वास्थ्य जांच नही करा पाते है। चिकित्सा में देरी के कारण बीमारी गंभीर रूप ले लेती है और देरी से उपचार कराने पर हर तरह से नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा कि ‘‘अस्पताल जनता के द्वार’’ की भावना के अनुरूप हेल्थ चैकअप एवं डिजीज स्क्रीनिंग का लाभ दूरस्थ क्षेत्रों में जन जन तक पहुॅचाने के लिए इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों से अपील भी की है कि विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित होने वाले मल्टी स्पेशिएलिटी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में अपना एवं अपने आसपडोस के लोगों का हेल्थ चैकअप कराते हुए शिविर का पूरा लाभ उठाए।

मल्टी स्पेशिएलिटी स्वास्थ्य शिविरों के रोस्टर के संबध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी 06 अगस्त को मेहचौरी, 26 अगस्त को नन्दासैंण, 03 सितंबर को मलारी, 13 सितंबर को सलना, 22 सितंबर को निजमुला, 11 अक्टूबर को सितेल, 28 अक्टूबर को झिझोणी, 10 नवंबर को लोल्टी, 26 नंवबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उर्गम, 13 दिसंबर को रौता, 30 सितंबर को सवाड, 11 जनवरी को मटई, 25 जनवरी को कुनीपार्था, 9 फरवरी को जस्यारा, 24 फरवरी को परखाल, 10 मार्च को मेहलचौरी, 20 मार्च को लोहाजंग, 28 मार्च को स्यूणबेमरू में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। प्रत्येक स्वास्थ्य शिविर में जनरल सर्जन, आर्थो सर्जन, स्त्रीरोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन के साथ गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग सुविधा की जाएगी और जरूरतमंद लोगों को बेहतर उपचार की सुविधा दी जाएगी।

देवभूमि खबर

Share
Published by
देवभूमि खबर

Recent Posts

सेलाकुई में बालक की हत्या का खुलासा, पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…

4 hours ago

परिवर्तन के लिए उत्तराखंड निकाय चुनाव में निर्दलीयों को समर्थन दें: सचिन थपलियाल

देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…

12 hours ago

आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) के लिए आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र पर सख्त नियम लागू: उत्तराखंड सरकार का आदेश

देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…

13 hours ago

देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर भटके तीन यात्रियों का संयुक्त सर्च एंड रेस्क्यू, जंगल की आग पर भी पाया काबू

रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…

14 hours ago

इक्कड कलां निवासी विवाहिता की हत्या का सच आया सामने,पति ने हीटर से दम घुटने को बताया मौत का कारण, लेकिन गला दबाकर की गई थी हत्या

हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…

14 hours ago

उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए सफल मॉक ड्रिल आयोजित

देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…

14 hours ago

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279