Categories: रुद्रपर

जनपद प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द ने पुलिस लाईन रूद्रपुर में ध्वजारोहण किया

Spread the love

रूद्रपुर । 75वीं स्वतंत्रता दिवस जनपद भर मंे कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये सादगी से मनाई गयी। मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाईन रूद्रपुर में आयोजित किये गये। पुलिस लाईन में पूर्वान्ह 10ः00 बजे जनपद प्रभारी/ग्राम्य, गन्ना विाकस एवं चीन उद्योग, भाषा तथा पुनर्गठन मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
       

इस अवसर पर मंत्री ने देश वासियों को स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामना दी तथा देश को स्वतन्त्रता दिलाने के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले देश भक्तों, सेनानियों एवं शहीदों को नमन किया । मंत्री ने नागरिकों से उन्नत राष्ट्र के निर्माण हेतु आपसी तालमेल के साथ पूरी निष्ठा व ईमान्दारी से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होन कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने अधिकारों के साथ ही कत्र्तव्यों के प्रति संवेदनशील होकर कार्य करना होगा ताकि राष्ट्र उन्नति की ओर द्रुत गति से अग्रसर हो सके। उन्होने कहा कि जिन वीर सपूतो ने देश के लिये अपने प्राणों की आहुती दी है उनको मेरा नमन। उन्होने आम जनमानस से कहा कि सबको अपने कार्यो को निष्ठा के साथ पुरा करना होगा यही उन शहीदो को सच्ची श्रद्धांजजि होगी। उन्होने कहा कि समाज के अन्दर जो लोग अच्छा कार्य करते है उन्हे सम्मानित करना गौरव की बात है। उन्होने कहा कि हमेशा तिरंगा झण्डे का सम्मान बना रहे हमे ऐसा कार्य करना चाहिये जिससे की देश एवं प्रदेश का विकास हो सकें। उन्होने कहा कि हमारी सरकार मा0 मुख्यमंत्री के नेतृत्व मंे लगातार माता व बहिनों को विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं से जोड़कर उनका जीवन स्तर में सुधार का कार्य कर रही है।


        इस अवसर पर मंत्री, जिलाधिकारी व एसएसपी ने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी/उनके आश्रितों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्होने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने पर पुलिस विभाग के 34 अधिकारी/कर्मचारियों को मैडल लगाकर व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। क्रीडा विभाग द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम रूद्रपुर में ओपन आयु बालक एवं बालिका वर्ग की क्रास कन्ट्री प्रतियोगिता आयोजित हुयी जिसमे बालक वर्ग प्रथम हिमांशु पाल, द्वितीय कमल धानक, तृतीय राहुल एवं बालिका वर्ग में प्रथम ममता जोशी, द्वितीय तृप्ति मण्डल व तृतीय ज्योति मण्डल ने स्थान प्राप्त किया जिन्हे मा0 मंत्री जी द्वारा वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग में पंजीकृत सास्कृतिक दल स्वंय सिद्धा विकास खण्ड सोसाईटी खटीमा के कलाकारो एवं पुलिस परिवार द्वारा देश भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। मा0 मंत्री जी द्वारा पुलिस लाईन में वृक्षा रोपण भी किया गया।


        इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू, अध्यक्ष वन विकास निगम सुरेश परिहार, किच्छा विधायक श्री राजेश शुक्ला, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुवंर, मुख्य जय भारत सिंह, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, ओसी एनएस नबियाल, संयुक्त मजिस्टेªट विशाल मिश्रा, एएसपी ममता बोहरा, सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार छिम्वाल,  खिलेन्द्र चैधरी, राजेश कुमार, विकास सक्सेना, भारत भुषण चुघ, डीएन मिश्रा, विजयनाथ, आवेन्द्र कुमार, शान्ति देवी, अमरजीत सिंह सहित जनता व गणमान्य व्यक्तिय आदि उपस्थित थे।

देवभूमि खबर

Share
Published by
देवभूमि खबर

Recent Posts

सेना के जवानों ने पैदल मार्ग से बर्फ हटाकर हेमकुंट साहिब तक पैदल आवाजाही की सुचारू

चमोली।हेमकुंट यात्रा की तैयारियों को लेकर गुरुवार को भारतीय सेना की 418 इंडिपेंडेंट इंजीनियरिंग कोर…

3 hours ago

आई0पी0एल0 मैचो में ऑनलाइन सट्टा लगाते 9 गिरफ्तार

देहरादून। पुलिस ने आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले नौ लोगों को गिरफ्तार कर…

3 hours ago

किच्छा एवं काशीपुर में विभिन्न जगहों पर राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं प्राधिकरण की टीम द्वारा की गई कार्यवाही

रूद्रपुर ।उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण अभिषेक रूहेला द्वारा अनाधिकृत कालोनियों के विरूद्ध नियमानुसार दिये…

3 hours ago

सार्वजनिक सेवायान की दुर्घटना के मामलों में प्रभावितों को राहत राशि तत्काल जारी करने के निर्देश

देहरादून।राज्य में दुर्घटना राहत निधि में देरी के मामलों को गम्भीरता से लेते हुए मुख्य…

3 hours ago

68 लाख की की ठगी, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

देहरादून। विभिन्न स्टाक ट्रेडिंग व शेयर मार्केट के नाम पर 68 लाख रूपये की ठगी…

6 hours ago

खेत में पानी जाने से फसल को हुए नुकसान पर हुआ था विवाद,युवक की हत्या, तीन गिरफ्तार

हरिद्वार। खेत में पानी जाने को लेकर हुए विवाद के दौरान युवक की गोली मारकर…

6 hours ago