उत्तरकाशी । जनपद मुख्यालय में बाजगी समुदाय के लोगों का जोर दार प्रदर्शन किया । बाबा कालीकमली धर्म शाला में बाजगी समुदाय के लोग एकत्रित होकर पूरे बाजर में डोल लागड़ो रणसिंग के साथ कलक्ट्रेट परिसर में पहुँचते ही गेट पर डीएम की गाड़ी का घेराव करते नजर आए जिसमें बाजगी समुदाय की एक सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए अपनी पीड़ा दिखते हुए डोल सागर से अपना आक्रोश जताया । पहाड़ पर जब भी कोई भी कार्यक्रम किया जाता हैं तो उसका स्वागत डोल बजाते हुए किया जाता हैं । किसी भी कार्यक्रम की कोई भी रूप रेखा को सबसे पहले डोल की जाती हैं लेकिन जो लोग इसको बजाते हैं उनको दरकिनार किया जाता हैं