जनपद में आएं 25 स्थानीय व्यक्तियों की स्क्रीनिंग,नहीं पाए गए कोरोना वायरस के लक्षण:डॉ डी.पी.जोशी

Spread the love

उत्तरकाशी। सीएमओ डॉ डीपी जोशी ने बताया कि 26 अप्रैल को प्रदेश भर से जनपद में आएं 25 स्थानीय व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। किसी मे भी कोरोना वायरस के लक्षण नही पाए गए एहतिहात के रूप में 14 दिन तक सभी को क्वारन्टीन व आइसोलेशन में रखा जा रहा है। अब तक जनपद  में  5883 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग हुई है उनमें से 1497 ऐसे व्यक्ति है जिन्हें क्वारन्टीन में 14 दिन हो चुके है  उन्हें फिर से एहतियात रूप में अगले 14 दिन के लिये अंडर सर्विलांस में रखा गया है। इसके अलावा होम क्वारन्टीन में 258 व्यक्ति है जो एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की देख-रेख में हैं। 
जिला चिकित्सालय में स्थापित आइसोलेशन वार्ड में 10 एवं क्वारन्टीन वार्ड में  67 संदिग्ध व्यक्तियों को एहतियात के रूप में रखा गया है। 4051 ऐसे व्यक्ति है जिन्हें *28* दिन तक क्वारन्टीन व सर्विलांस में रखा गया था। उन्हें अब आऊट ऑफ सर्विलांस किया गया है।
 जनपद से आज  जांच हेतु कोई सेम्पल एम्स ऋषिकेष नही भेजे गए है । आतिथि तक कुल 140 सेम्पल जांच के लिये भेजे गए थे। जिसमें से 136 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और 4 की रिपोर्ट आनी बाकी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एक औऱ मरीज में हुई कोरोना की पुष्टि संख्या हुई 51

Spread the love देहरादून।उत्तराखंड में दून का एक ओर मरीज कोरोना पॉजिटिव । राज्य में संक्रमितों की संख्या 51 हो गयी है।दून मेडिकल कॉलेज लैब से आई रिपोर्ट में एक मरीज में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब तक 4726 रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 4675 सैंपल नेगेटिव आये हैं।

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279