*हरियाणा -हिमाचल – यूपी का एहसान उतर गया हो तो खनन खोलो सरकार #प्रदेश की जनता सोने के भाव रेत-बजरी खरीदने को मजबूर ।
#खनन न खुलने की वजह से विकास कार्य हो रहे प्रभावित । #प्रदेश को करोड़ों रुपए राजस्व का हो रहा नुकसान
#प्रतिदिन बड़ी मात्रा में बाहर से आ रहा है उप खनिज ।*
विकासनगर।जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि बरसात सीजन समाप्त होने के कई दिन बाद भी 2-4 पट्टों को छोड़कर सरकार द्वारा खनन नहीं खोला गया, जिसकी वजह से प्रदेश को बड़ी मात्रा में राजस्व नुकसान के साथ-साथ जनता को भी लूटने का काम किया जा रहा है ।आज खनिज न मिलने की वजह से प्रदेश की जनता सोने के दाम पर रेत -बजरी खरीदने को मजबूर है। विकास कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है ।
नेगी ने कहा कि अब तक खनन न खोलने के पीछे सबसे बड़ी वजह अन्य प्रदेशों के माफियाओं के हाथों की कठपुतली बनकर उनको फायदा पहुंचा कर सरकार के मुखिया अपना हित साध रहे हैं । नेगी ने कहा कि हरियाणा- हिमाचल- उत्तर प्रदेश के खनन माफिया इस प्रदेश को अपने मनमाफिक चला रहे हैं यानी प्रदेश को इनके हाथों गिरवी रख दिया है । नेगी ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ही खनन न खोला गया तो मोर्चा आंदोलन करेगा