रिपोर्ट ललित जोशी
नैनीताल। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट के ड्रीम प्रोजेक्ट जमरानी बहुउद्देश्यीय बांध परियोजना की अंतिम बैठक आयोजित होने वाली है। श्री भट्ट ने कहा है कि जल्द जमरानी बहुउद्देश्यीय बांध परियोजना की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। जिसके बाद उत्तराखंड को ऐतिहासिक सौगात मिलने जा रही है। श्री भट्ट ने केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से दूरभाष पर वार्ता करते हुए जल्द स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आयोजित कराए जाने का आग्रह किया है।
केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने बताया कि उत्तराखंड राज्य की महत्वाकांक्षी वह जनउपयोगी जमरानी बांध परियोजना कि जल्द स्क्रीनिंग कमेटी की अंतिम बैठक आयोजित होगी और अंतिम बैठक में जमरानी बांध परियोजना बनाए जाने को लेकर ऐतिहासिक फैसला होगा। श्री भट्ट ने कहा कि वह जल्द ही केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर जमरानी बांध परियोजना के वित्तीय स्वकृति की अंतिम मुहर लगाने के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक यथाशीघ्र कराने का आग्रह करेंगे।
गौरतलब है कि जमरानी बांध परियोजना न सिर्फ तराई भाबर और उत्तर प्रदेश की जमीनों में पानी और सिंचाई के संकट को दूर करेगी बल्कि 16 मेगावाट बिजली भी उत्पन्न करेगी।
नैनीताल उधम सिंह नगर के बतौर सांसद श्री भट्ट ने सांसद बनने के बाद लोकसभा के शून्य काल में जमरानी बांध परियोजना के विषय में सबसे पहले सवाल उठाया था और इसे ड्रीम प्रोजेक्ट मानकर लगातार इस परियोजना की कार्य प्रगति की मॉनिटरिंग कर उसे अंतिम पड़ाव तक पहुंचाने का काम भी किया। श्री भट्ट ने कहा है कि जल्द स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में जमरानी बांध को लेकर अंतिम ऐतिहासिक फैसला सामने आएगा।
देहरादून।राज्यपाल एवं कुलाधिपति, हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून, ले ज गुरमीत सिंह…
देहरादून।मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून, विनोद कुमार ढौंडियाल के द्वारा जारी पत्र के अनुसार, नगर निगम,…
पौड़ी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के कुशल निर्देशन में जमीनी धोखाधड़ी करने वाले…
टिहरी। क्षेत्राधिकारी चंबा, श्री महेश लखेड़ा द्वारा धनोल्टी पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण किया गया।…
नई टिहरी। नगर पालिका परिषद टिहरी के अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी…
चमोली। बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे कार्य मार्च से फिर…