देहरादून।देवभूमि खबर। जलियांवाला बाग कांड के शहीदों’ के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम व विचार गोष्ठी आयोजित की गई। शहीदों के जीवन और उनकी कुर्बानियों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से संयुक्त नागरिक संगठन, नैशनल एसोसिएशन फॉर पेरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स , स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन,नेताजी संघर्ष समिति , उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच ,निर्भया वेलफेयर ऑर्गणजेशन , उत्तराखंड अगेंस्ट करप्शन, ,यू एस एफ , शहीद उधमसिंह स्मारक ट्रस्ट , से विशम्भर नाथ बजाज , प्रदीप कुकरेती, पी०डी०गुप्ता, डॉ मुकुल शर्मा, आरिफ खान, मुकेश नारायण शर्मा , सुशील सैनी, संजीव शास्त्री, जितेंद्र कुमार डंडोना, भार्गव चन्दोला, आशा टम्टा, प्रभात डंडरियाल, कमलेश्वर प्रसाद अरविंद कुमार, सत्य सिंह चैहान, गुलशन बक्शी, मुकेश नारायण शर्मा, प्रमोद कुमार उप्रेती, चंद्रपाल सिंह, तारा चन्द्र गुप्ता तनवीर सिंह इत्यादि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त नागरिक संगठन, स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी कल्याण नेताजी संघर्ष समिति, नेशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स द्वारा किया गया।
रामलीला कमेटी ने धूमधाम से मनाया भगवान राम का जन्मोत्सव
Sat Apr 13 , 2019