पौड़ी। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के कार्यों के संबंध में संबंधित कॉन्ट्रैक्टर तथा जल संस्थान व पेयजल निगम के विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की गयी। जिसमें जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कार्य कर रहे कॉन्ट्रैक्टर द्वारा अपने विभिन्न बिन्दुओं को साझा किया गया तथा जिलाधिकारी द्वारा उस पर उचित संज्ञान लेते हुए उनका निराकरण सुझाया गया।
जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता पेयजल निगम तथा जल संस्थान को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के तहत कार्य कर रहे कॉन्ट्रैक्टर व अन्य सभी संबंधित पक्षों के साथ जल जीवन मिशन के कार्यों के संबंध में एक कार्यशाला आयोजित करें, ताकि मिशन की कार्यप्रणाली और विभिन्न पक्षों के मन में आ रही जिज्ञासाओं का समाधान हो सके तथा जल जीवन मिशन के गतिमान कार्यों को यथोचित गति मिल सके। उन्होंने पेयजल निगम व जल संस्थान के सभी अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित किया कि जिन कार्यों की थर्ड पार्टी रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है तथा जिसमें भुगतान करने में कोई अवरोध नहीं है ऐसे सभी कार्यों का 15 दिवस के भीतर भुगतान करना सुनिश्चित करें। साथ ही कॉन्टैªक्टर्स और संबंधित अन्य पक्षों की अपने-अपने प्रखंड स्तर पर एक मासिक बैठक आयोजित करवायें, जिसमें सभी छोटे-बड़े बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए उसका समाधान किया जाय। कहा कि जिन बिन्दुओं का समाधान प्रखंड स्तर पर नहीं हो पायेगा उनको जनपद स्तर पर रखें।
जिलाधिकारी ने सभी कॉन्ट्रैक्टर से कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों के संबंध में यदि कोई जायज और नीतिगत बिन्दु हो तो उसको जरूर साझा करें उनका यदि जनपद स्तर पर समाधान हो सकता है तो किया जाएगा नहीं तो शासन स्तर पर उचित निराकरण के लिए प्रेषित किया जायेगा। इस दौरान पेयजल व जल संस्थान के अधिकारियों ने सभी कॉन्टैªक्टर्स द्वारा उठाए गये बिन्दुओं और साझा की गयी जिज्ञासा का समाधान किया।
इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता उत्तराखंड पेयजल निगम संजय सिंह, अधीक्षण अभियंता उत्तराखंड जल संस्थान प्रवीन सैनी, अध्यक्ष ठेकेदार संघ आनंद सिंह असवाल सहित संबंधितकॉन्ट्रैक्टर्स और अधिकारी उपस्थित थे।
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने प्रदेश की खेल एवं युवा…
देहरादून। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर…
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भीमताल के ओखल में हुई बस दुर्घटना पर शोक…
चमोली। पुलिस के व्यापक जागरूकता अभियान के तहत 25 दिसंबर 2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली…
देहरादून ।स्काई गार्डन वेडिंग पॉइंट, नथनपुर मसूरी रिंग रोड में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की…
देहरादून।38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। राष्ट्रीय खेलों की मशाल…