जवान यात्रियों की हरंसभव मदद करें : मंगेश 

Spread the love
रुद्रप्रयाग।देवभूमि खबर। नौ मई से शुरू हो रही भगवान केदारनाथ की यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है। यात्रा के मध्येनजर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल एवं पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस लाइन रतूड़ा में पुलिस जवानों को ब्रीफ करते हुए जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि केदारनाथ यात्रा में देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचते हैं। जवानों का दायित्व है कि वे अपने कर्तव्य का ईमानदारी के साथ निर्वहन करने के साथ अधिकारों का भी प्रयोग करें। कहा कि गौरीकंुड से केदारनाथ तक 19 किमी पैदल ट्रेक पर चलना आसान नहीं है। पैदल मार्ग पर श्रद्धालुओं को बहुत सी दिक्कतें होती हैं। ऐसे में जवानों का दायित्व बनता है कि वे तीर्थयात्रियों की हरसंभव मदद करें। उन्हें समय से स्वास्थ्य शिविर तक पहुंचाएं, जिससे उनकी जान बच सके। कहा कि हाई एल्टीट्यूड में तीर्थयात्रियों को काफी दिक्कतें होती हैं। यात्रा पड़ावों पर श्रद्धालुओं को घोड़े-खच्चर, डंडी-कंडी से लेकर अन्य सभी जानकारी दें, जिससे वे यहां से अच्छा संदेश लेकर जांय। कहा कि जवानों को जो दायित्व दिये गये हैं, उसका निर्वहन करें। कहा कि यात्रा का एक सप्ताह का समय शेष रह गया है। यात्रा मार्ग से लेकर पड़ावों में तैनात पुलिस कार्मिक अपनी-अपनी जवाबदेही को समझें। डीएम घिल्डियाल ने कहा कि पाॅलीथीन पर बैन लगाया गया है। पुलिस कार्मिकों को देखना होगा कि यात्रा मार्ग पर कोई व्यवसायी पाॅलीथीन का उपयोग तो नहीं कर रहा है। अगर कोई व्यापारी पाॅलीथीन का उपयोग करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाय। पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि केदारनाथ यात्रा को लेकर यात्रा सेल का गठन किया गया है, जो 24 घंटे यात्रियों की समस्याओं का निस्तारण करेंगे। बताया कि यात्रा मार्ग पर दो सौ से अधिक पुलिस बल तैनात किया गया है, जो यात्रियों की सेवा में तत्पर रहेंगे। इसके अलावा होमगार्ड, पीआरडी के जवान भी तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि केदारधाम में इस वर्ष टोकन व्यवस्था लागू की गई है। इस व्यवस्था के तहत तीर्थयात्रियों को भगवान केदारनाथ के दर्शन करवाये जायेंगे। कहा कि ट्रेफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाये जाने के लिए क्षेत्र में एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर, तीन टीएसआई तैनात किये गये हैं। साथ ही अगल-अलग जगहों पर यात्रियों की सुविधा के लिए पर्यटन केन्द्र बनाए गए हैं। बताया कि यात्रा को लेकर क्विक रिस्पांस टीम का भी गठन कर लिया गया है। यात्रा में हर प्वाइंट पर नियुक्त कर्मी का यह कर्तव्य होगा कि यात्री की यथासंभव मदद करें। इस दौरान डीएम एवं एसपी ने कर्मचारियों की समस्याएं पूछी और यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के नेतृत्व में समस्त पुलिस बल का पुलिस लाइन रतूड़ा में मार्च अप कर दौड़, चाल-तेज चाल व शास्त्र अभ्यास कराया गया और शस्त्रों की हैंडलिंग कराकर पुर्जो की भी आवश्यक जानकारी दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के अन्तर्गत एक दिवसीय कार्यशाला

Spread the loveरुद्रप्रयाग।देवभूमि खबर। राज्य सूचना आयोग के दिशा-निर्देशानुसार प्रशिक्षक डाॅ वीएम ठक्कर एवं कुंवर सिंह रावत ने जिला सभागार में सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के अन्तर्गत एक दिवसीय कार्यशाला में जनपद स्तरीय लोक सूचना अधिकारियों एवं विभागीय अपीलीय अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षकों ने सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 एवं […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279