जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला एवं नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने आजादी का अमृत महोत्सव घाट पर हाट कार्यक्रम का किया आगाज़

Spread the love

उत्तरकाशी।राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव *घाट पर हाट* कार्यक्रम का आगाज़ जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला एवं नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।   

       पुरीखेत उत्तरकाशी में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर  जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा समाजसेवी नागेंद्र थपलियाल,पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिसिंह राणा,प्रेम सिंह पंवार,ग्लेशियर लेडी शांति ठाकुर, राज्य आंदोलनकारी विजेंद्र पोखरियाल,गंगा विचार मंच के पूर्व संयोजक लोकेंद्र बिष्ट, प्रताप बिष्ट संघर्ष, पूर्व अर्थ एवं संख्याधिकारी वीरेंद्र पुरी आदि समाजसेवी एवं गणमान्य लोगों को शॉल एवं पारम्परिक  टोपी ओढ़ाकर सम्मानित किया।   

                कार्यक्रम में गंगा की अविरलता,निर्मलता औऱ स्वच्छता बनाए रखने एवं जनजागरूकता को लेकर विभिन्न सांस्कृतिक एवं नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कृषि,उद्यान, उद्योग,खाद्य आपूर्ति आदि विभागों द्वारा विभागीय स्टाल स्थापित कर केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजन को प्रदान की गई। इस दौरान विभिन्न स्वंय सहायता समूह द्वारा स्थापित स्टॉल में तैयार पारम्परिक पकवानों का उपस्थित जनता द्वारा जमकर स्वाद चखा।

       गंगा की निर्मलता,अविरलता व स्वच्छता को लेकर प्रातः स्कूली बच्चों के द्वारा नगर क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली गई। चित्रकला एवं क्विज प्रतियोगिता के साथ ही गंगा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पहले,दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी ने ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर आदित्य प्रसाद रा०आदर्श कीर्ति इंटर कालेज उत्तरकाशी, द्वितीय स्थान पर समीर कान्त, तृतीय स्थान पर साहिल आर्य शहीद मेजर मनीष गुसाईं रा० इ०कालेज जोशियाड़ा रहे। चित्रकला जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर हिमानी देव,गोस्वामी गणेश दत्त इन्टर कालेज एवं द्वितीय स्थान पर हर्ष रवि रा०आदर्श कीर्ति इंटर कालेज उत्तरकाशी और तृतीय स्थान पर दीपिका राणा रा० बालिका इंटर कालेज रही। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गोस्वामी गणेश दत्त इन्टर कालेज, द्वितीय स्थान रा०आदर्श कीर्ति इंटर कालेज उत्तरकाशी एवं तृतीय राजकीय इंटर कालेज जोशियाड़ा ने प्राप्त किया।

       जिलाधिकारी ने कहा कि नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा से लगे शहर एवं गांव में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें है। इसी के तहत जनपद उत्तरकाशी में भी घाट पर हाट कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के तहत गंगा की निर्मलता एवं अविरलता व स्वच्छता को लेकर सांस्कृतिक एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारियां प्रदान की गई है। वहीं स्थानीय जनों को आजीविका से जोड़ने के लिए भी एक सार्थक पहल हुई है। नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने कहा कि शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने में सभी नगर वासियों की जन सहभागिता महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि गंगा की निर्मलता औऱ अविरलता बनाएं रखने हेतु सभी को ठोस प्रयास करने की आवश्यकता है। 

       इस अवसर पर एसपी अपर्ण यदुवंशी,डीएफओ पुनीत तोमर,सीएमओ डॉ केएस चौहान,एडीएम तीर्थपाल सिंह, एसडीएम चतर सिंह चौहान,मीनाक्षी पटवाल, जिला पूर्ति अधिकारी संतोष भट्ट,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी,पर्यावरण विशेषज्ञ स्वजल प्रताप मटूड़ा सहित अन्य अधिकारी एवं जनता उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री ने संस्कार भारती द्वारा आयोजित उत्तराखण्ड कला दर्शन कार्यक्रम किया प्रतिभाग

Spread the love देहरादून।मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को हरिद्वार रोड स्थित संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में संस्कार भारती द्वारा स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित उत्तराखण्ड कला दर्शन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डॉ.रमेश पोखरियाल ‘निशंक‘, विधायक श्रीमती सविता कपूर, […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279