उत्तरकाशी ।जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित के निर्देशन में कोविड-19 जन आंदोलन का ब्लाक मोरी में किया गया शुभारंभ ।
भारत स्काउट्स/ -गाइड्स के तत्वावधान में जन आंदोलन कोविड-19 के अनुरूप व्यवहार करने हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम का ब्लॉक मोरी खण्ड शिक्षा अधिकारी जेoपी काला द्वारा शुभारंभ किया गया ।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ब्लाक मोरी के प्राथमिक,जूनियर तथा माध्यमिक विद्यालयों के स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन बड़ी संख्या में जुटे। मोरी में थर्मल स्क्रीनिंग कर जन जागरूकता कार्यक्रम , मास्क-सेनिटाइजर एवं जागरूकता सामग्री का वितरण करने के साथ ही कोरोना विषाणु के बारे विस्तार से बताया गया। तथा हाथ धोने की तकनीक सुमन के बारे में भी बताया गया। कन्या हाई स्कूल की गाइड कैप्टन सरोज राणा ने मास्क बनाने के तरकीके के बारे बताया । विशान रावत(प्रधानाचार्य रा o इ o का o मोरी) ने दो गज की दूरी- मास्क है जरूरी, एक ही टास्क- पहनो मास्क तथा समय समय पर हाथ धोने की जरूरत पर बल दिया। कोविड-19 से बचाव हेतु वैज्ञानिक जानकारी अवगत कराते हुए कहा कि फेस मास्क का इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना तथा आयुष मंत्रालय के द्वारा बताई गई इम्युनिटी बढ़ाने वाले काढ़ा, पोष्टिक फलो- सब्जियों का सेवन करने के साथ सभी को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करना जरूरी है।
ब्लाक सचिव इन्द्रमंणी चमोली ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए भारत स्काउट-गाइड ब्लाक मोरी उपलब्धियों तथा कोरोना के इतिहास के बारे बताया तथा अपने सम्बोधन में कहा कि आने वाले समय में हम सभी लोगों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है ।
सभी शिक्षकों द्वारा मोरी बाज़ार में कोविड 19 जन जागरुकता रैली निकाली गई।सभी विकास खण्ड में कोविड 19 के अनुरूप व्यवहार करने सम्बंधी जन आंदोलन के सफल आयोजन के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार सेमल्टी द्वारा जिला एवं ब्लाक कार्यकरिणी के सभी जुझारू सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में प्रोमाद रावत इंटर कालेज मोरी,अनिल जागुड़ी (गडूगाड़), नितिन नौटियाल (अरकोट), सुमन और आत्मा राम (चिवा ), धर्मेंद्र सिंह चौहान( टिकोची), कल्याण रावत (जखोल), सुशील थपलियाल भूटाणु रा इ का मोरी आदि उपस्थित थे।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…