पौड़ी। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जसवंत सिंह चौहान की संयुक्त अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपदीय स्तरीय सड़क सुरक्षा समीति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए विभागों को पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन का विवरण प्राप्त करते हुए जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा से सीधे जुड़े हुए परिवहन, यातायात पुलिस, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, राजस्व विभाग और आबकारी विभाग, स्वास्थ्य को निर्देशित किया कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम से संबधिंत उनके विभागीय स्तर पर जो भी कार्य अभी तक पूर्ण नही किये गये है उनको शीघ्रता से पूर्ण करें तथा कृत कार्यों से भी विवरण प्रस्तुत करें।
जिलाधिकारी ने धुमाकोट पिपली मोटर मार्ग के आसपास की संकरी सड़क का चौड़ीकरण करने तथा आवश्यकता अनुसार क्रैश बैरियर लगाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने चमधार में अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि जहां पर सड़क सुधारीकरण कार्य किए जाते हैं या जो स्थान सड़क दुर्घटनाओं की दृष्टि से संवेदनशील है वहां पर साइनेज बोर्ड लगाएं जिस पर कार्य का विवरण के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से संबधिंत जानकारी अंकित करें। उन्होंने परिवहन विभाग को ऑटोमेटिक ड्राइविंग, ट्रेक निर्माण तथा ड्राइविंग टेस्ट हेतु भूमि उपलब्ध इत्यादि के संबंध में अग्रिम कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने दुर्घटना में जान गंवा चुके लोगों के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा दिलवाने के संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने यातायात पुलिस व परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि प्रवर्तन की कार्यवाही के दौरान तथा सड़क नियमों के उल्लंघन में चालन करने के दौरान संबंधित व्यक्तियों की मौके पर ही काउंसलिंग करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को ट्रामा सेंटर और सड़क सुरक्षा को समर्पित चिकित्सालयों व स्टाफ का सही डाटा परिवहन विभाग को प्रेषित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि जिन एंबुलेंस व वाहनों का अभी तक पंजीकरण नहीं हुआ है उनका पंजीकरण समय पर कराना सुनिश्चित करें। संबंधित विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि जून माह में गत वर्ष की तुलना में कम दुर्घटनाएं घटित हुई है। लेकिन मृतक व घायलों की संख्या में वृद्धि देखी गई। कहा कि कुल 19 सड़क दुर्घटनाओं में 19 लोगों की मृत्यु तथा 46 लोग घायल हुए, विभाग द्वारा सड़क दुर्घटना के कारणों में लापरवाही तथा तेज रफ्तार का होना बताया गया। इस वर्ष जून माह तक पुलिस द्वारा कुल 653 चालान किए गए जिसमें से 141 पर कार्यवाही की संस्तुति की गई है। वहीं परिवहन विभाग द्वारा 268 चालन किए गए तथा सभी की कार्यवाही की संस्तुति की गई है। इसके अलावा उन्होंने रेलवे विभाग को निर्देशित किया कि सुरंग निर्माण कार्य हेतु टावर वोटिंग मशीन ले जाते समय परिवहन विभाग व यातायात विभाग से समन्वय स्थापित करें तथा आम जनमानस को इसकी सूचना पूर्व में ही उपलब्ध करवाएं।
इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग पीएस बृजवाल, संभागीय परिवहन अधिकारी अनीता चंद सहित अन्य संबधिंत अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।