देहरादून।जिलाधिकारी ने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि एक बार सड़क बन जाने पर यदि किसी विभाग द्वारा सड़क खोदी जाती है तो सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में सड़क सुधारीकरण के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं लो.नि.वि., जल संस्थान, जल निगम, यूपीसीएल, एमडीडीए, एडीबी, नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिस भी विभाग/कार्यदायी संस्थाओं के निर्माण कार्य सम्पादित किए जाने हैं उनकी सूचना लो.नि.वि. के सर्किल कार्यालय में 31 दिसम्बर 20 तक उपलब्ध करायें तथा उन निर्माण कार्यों को 31 जनवरी 21 तक हरहाल में पूर्ण कर लिए जाएं। जिलाधिकारी ने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि एक बार सड़क बन जाने पर यदि किसी विभाग द्वारा सड़क खोदी जाती है तो सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
जिलाधिकारी ने सड़क सुधारीकरण कार्य हेतु लो.नि.वि को नोडल विभाग बनाते हुए लो.नि.वि को सड़क सुधारीकरण की बैठक प्रत्येक माह आयोजित करने के साथ ही एक वाट्सएप्प गु्रप बनाते हुए सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों सहित टेलीकाॅम कम्पनियों के अधिकारियों को भी ग्रुप में जोडे जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी विभाग उनके द्वारा किए जाने वाले निर्माण कार्यों की सूचना वाट्सएप्प गु्रप में अद्यतन करेंगे, जिससे अन्य विभाग भी इन कार्यों से अवगत हो सके ताकि आपसी समन्वय से ऐसी कार्य योजना तैयार करें, जिससे निर्माण कार्यों के लिए बार-बार सड़क की खुदाई ना करनी पड़े।
उन्होंने यूपीसीएल के अधिकारियों को सड़क के बीच में आने वाले बिजली के पोल को स्थानान्तरित करने के भी निर्देश दिए। उन्होनंे जल संस्थान एवं एडीबी के अधिकारियों को सीवर लाईन के मैनहाॅल की स्थान की लोकेशन देने को कहा ताकि सीवर मैनहाॅल को सड़क के लेवल तक किया जा सके। उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों को विभिन्न स्थानों पर पानी एवं सीवर रिसाव की समस्या को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए ताकि ऐसे स्थानों पर सड़क सुधारीकरण कार्य किया जा सके। उन्होंने नगर निगम मे अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजपुर रोड़ में सड़क किनारे लगे होर्डिंग हटाते हुए भविष्य में यह ध्यान रखा जाए की होर्डिंग इस प्रकार से लगाए जाएं ताकि फूटपाथ पर चलने में किसी प्रकार का व्यवधान ना हो।