देहरादून ।जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में केन्द्रीय पोषित, राज्य पोषित, जिला योजना और बाह्य सहायतित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिला योजना, राज्य योजना, केन्द्रपोषित वाह्य सहायतीत एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रमों में अभी तक प्राप्त की गयी प्रगति की समीक्षा की ।
बैठक में जिला योजना की समीक्षा के दौरान कई विभागों द्वारा अभी तक लक्ष्य के सापेक्ष काफी कम धनराशि व्यय करने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जताते हुए योजना में संतृप्त विभागीय अधिकारियों को सख्त हिदायत दी की जिला योजना अन्तर्गत आंवटित धनराशि हरहाल में माह दिसम्बर तक शत् प्रतिशत् व्यय करना सुनिश्चित करें। उन्होंनेे सभी विभागों को विभिन्न मदों में अपने खर्च की वित्तीय प्रगति बढाने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगली बैठक तक जो विभाग अपनी खर्च की प्रगति सुधार नही लाएगें। उनकी जवाबदेही तय करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। विशेषकर जो विभाग अभी तक प्रगति में ‘डी’ व ‘सी’ श्रेणी में बने हुए हैं वे प्रगति में त्वरित सुधार करते हुए यथाशीघ्र ‘ए’ व ‘बी’ श्रेणी में आयें।
जिलाधिकारी ने अर्थ एवं संख्याधिकारी को भी निर्देशित किया कि विभिन्न विभागों की अवमुक्त की जाने वाली धनराशि को भी तत्काल अवमुक्त कर दें तथा विभागों से प्रगति विवरण का विवरण भी लगातार अद्यतन करते रहें। उन्होंने कृषि, उद्यान, भेषज, पशुपालन, रेशम, मत्स्य पालन जैसे नाॅन कन्स्ट्रक्शनल विभागों को निर्देशित किया कि दिसम्बर माह में होने वाली समीक्षा बैठक में ऐसे सभी विभाग अपने-अपने आउटकम का प्रजेन्टेशन देंगे जो भी वे अपने विभिन्न कार्य कर रहे हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…