पिथौरागढ़।जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने प्रतिबंधित सिंगल प्लास्टिक के प्रयोग की रोकथाम व स्वच्छता अभियान की समीक्षा बैठक संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में ली। बैठक में उप जिलाधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों, एएमए जिला पंचायत, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित कस्बों में प्रभावी ढंग से सफाई अभियान चलाया जाए तथा प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने हेतु प्रवर्तन की कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने जनपद के मुनस्यारी, वड्डा आदि क्षेत्रों में प्लास्टिक के निस्तारण हेतु कम्पेक्टर मशीन को खनन न्यास निधि से खरीदने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत नगर पालिका परिषद डीडीहाट में निविदा आमंत्रित न किए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका परिषद डीडीहाट को शीघ्र निविदा आमंत्रित किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को जनपद क्षेत्र के अंतर्गत पड़ी निर्माण सामग्री स्थलों को चिन्हित कर अवगत कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने थैला अभियान के अंतर्गत जूट व कपड़े से बने थैले लोगों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि वे जूट व कपड़े से बने थैले के प्रयोग के लिए प्रेरित हो सकें।