रुद्रप्रयाग।देवभूमि खबर। यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी मंगेश घिल्ड़ियाल ने आला अधिकारियों के साथ एनएच रुद्रप्रयाग से शेरसी तक यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर कपाट खुलने से पूर्व सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
जिलाधिकारी
मंगेश घिल्डियाल ने यात्रा शुरू होने से पूर्व सड़क मार्ग दूरस्थ करने, मार्ग में पेयजल, विद्युत, शौचालय, पुनर्निर्माण कार्य सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि श्री केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाला हर यात्री यहां से एक अच्छा संदेश लेकर जांय। उन्होंने सभी अधिकारियों को यात्रा व्यवस्थाओं से जुडे़ कार्यो को गंभीरता से लेते हुए समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिये।
यात्रा मार्ग के निरीक्षण के दौरान एनएच को सड़क कटिंग मलबे का पूरी तरह से निस्तारण करने, मार्ग को सुचारू रखने के लिए संवेदनशील स्थलों पर जेसीबी तैनात रखने, जेसीबी आॅपरेटर के फोन नम्बर अपडेट करने तथा यात्रियों की सुविधा के लिए साइनेज वोर्ड लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले बाजारों एवं कस्बों पर अवैध अतिक्रमण तत्काल हटाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों दिये। कहा कि शुरू से ही अवैध अतिक्रमण न हो इसकी पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ विद्युत विभाग को डोलिया देवी के सामने दो विद्युत पोल लगाकर विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, उप वन संरक्षक मंयक शेखर झा, अपर जिलाधिकारी अरविन्द पाण्डे, उप जिलाधिकारी बृजेश तिवाड़ी, अधिशासी अभियंता एनएच जितेन्द्र त्रिपाठी, तहसीलदार ऊखीमठ श्रेष्ठ गुनसोला, अधिशासी अभियंता जल संस्थान संजय सिंह, सहायक अभियंता अनिल बिष्ट, सहायक अभियन्ता वंदिता, उप खण्ड अधिकारी विद्युत शैलेन्द्र विष्ट सहित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।