रुद्रपुर।जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरु की अध्यक्षता में देर श्याम कलेक्ट्रेट सभागार में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय योजना के अंतर्गत संचालित बाजपुर व खटीमा शैक्षिक सत्र 2020- 21 के प्रभावी संचालन के संबंध में जिला स्तरीय एकलव्य संचालन समिति के संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई।
बैठक में संचालन समिति के अधिकारियों द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय स्कूलों की सुरक्षा वह अन्य सामग्री को सुलभ कराने के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा इस योजना का लाभ उन दूरदराज के अनुसूचित जनजाति के बच्चों को मिलना चाहिए जो इसके असली हकदार है।उन्होंने कहा आज भी दूरदराज के कई बच्चे शिक्षा से वंचित है उन बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना हमारा प्रयास होना चाहिए।
उन्होंने कहा यह योजना एक उपयोगी योजना है जिसके तहत अनुसूचित जनजाति के बालक बालिकाओं को एक अच्छी शिक्षा मिल सकती है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के संबंध में बेहतर से बेहतर प्रचार- प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक छात्र छात्राओं को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की जानकारी मिल सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि स्कूल में जो भी सामग्री की खरीदारी की जाएगी वह नियमावली के अंतर्गत करें। उन्होंने कहा कि स्कूल में अग्नि सुरक्षा,फर्नीचर, भोजन व्यवस्था, शौचालय,पानी आदि की समुचित व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु खुराना मुख्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवेंद्र पंचपाल, मुख्य शिक्षाधिकारी आरसी आर्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी नवीन भारतीय, वासुदेव आर्य प्रा0एकलव्य आवासीय बाजपुर, रामदत्त जोशी प्रा0खटीमा रामगोपाल आर्य सुभाष एवं इंदर जीत सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे उपस्थित थे।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…