रूद्रपुर ।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों व संबंधित अधिकारियों के साथ कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं बेहतर उपचार हेतु जनपदों में की जा रही व्यवस्थाओं आदि के संबंध में समीक्षा ली।
जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने जनपद में कोविड-19 की रोक थाम के लिये किये जा रहे कार्यो से अवगत कराते हुये कहा कि जनपद में 9500 टेस्टिंग लिये गये है साथ ही टेस्टिंग को बढाने हेतु जनपद के उप जिलाधिकारियो से लगातार वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्रों में टेस्टिंग को बढाने के निर्देश दिये गये है। उन्होने बताया कि कोई भी व्यक्ति सैम्पलिंग से न छुटे जिसके लिये मैप तैयार किया गया है। उन्होने बताया कि जनपद में सभी सेन्टर 24 घण्टे कार्य कर रहे है व जनपद में आयुष वेड की कमी न हो जिसके लिये लगातार आयुष वेड बढाने का कार्य गतिमान है। उन्होने अवगत कराया कि आयुष वेड बढाने को लेकर नीजि अस्पतालो से भी लगातार सम्पर्क किया जा रहा है। उन्होने बताया कि जिला अस्पताल में कोविड-19 से पीडित मरीजो की सुविधा हेतु डिस्प्ले लगाया गया है ताकि परिजन अपने मरीज से डिस्प्ले के माध्यम से वार्ता कर सकें। उन्होने बताया कि जनपद में लगातार मास्क व सामाजिक दूरी के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुवंर, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर मिशन निदेशक स्वाथ्य बंशीधर तिवारी, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, सीएमओ डा0 डीएस पंचपाल, एएसपी प्रमोद कुमार, एसीएमओ अविनाश खन्ना, डा0 हरेन्द्र मलिक, सहित कोविड-19 से सम्बन्धित नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
देहरादून, 21 जनवरी 2025: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) [सीपीआईएम] ने राज्य की जनता से अपील…
देहरादून, 21 जनवरी 2025: नथुवावाला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नगर निगम देहरादून से…
देहरादून।प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना में लगातार चौथे साल उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड…
हरिद्वार। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और वीडियो वायरल करने के आरोपी सुमित को…
देहरादून।मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में सचिवालय में आयोजित व्यय वित्त समिति की…
देहरादून।उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव श्री राहुल कुमार गोयल ने 23 जनवरी 2025 को…