विनीत कंसवाल ,उत्तरकाशी
उत्तरकाशी। जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से दूर -दराज के पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने हेतु, राजस्व विभाग, चिकित्सा,ग्राम्य विकास,पंचायत राज,कृषि, महिला एंव बाल विकास, विद्युत, श्रम, लीड बैंक, जल संस्थान, उद्यान, पुलिस आदि विभाग को कल्याण शिविरों के आयोजन को लेकर निर्देशित किया है।
उन्होनें कहा कि 26 अक्टूबर विकास खण्ड नौगांव शिविर स्थान रा0इ0का0 बड़कोट , 27 अक्टूबर विकास खण्ड नौगांव शिविर स्थान विकास खण्ड परिसर नौगांव, 28 अक्टूबर विकास खण्ड पुरोला शिविर स्थान विकास खण्ड परिसर पुरोला, 02 नवम्बर विकास खण्ड मोरी शिविर स्थान ग्राम पंचायत दोणी, 03 नवम्बर विकास खण्ड मोरी शिविर स्थान विकास खण्ड परिसर मोरी, 05 नबम्बर विकास खण्ड चिन्यालीसौड़ शिविर स्थान रा0इ0का0 बनचौरा, 06 नवम्बर विकास खण्ड चिन्यालीसौड़ शिविर स्थान विकास खण्ड परिसर चिन्यालीसौड़ ,09 नवम्बर विकास डुण्डा शिविर स्थान रा0इ0का0 पिपली धनारी, 10 नवम्बर विकास खण्ड डुण्डा षिविर स्थान रा0इ0का0गेंवला, 26 नवम्बर विकास खण्ड भटवाड़ी शिविर स्थान रा0इ0का0 मुस्टिकसौड़, 27 नवम्बर विकास खण्ड भटवाड़ी शिविर स्थान रा0इ0का0 हर्षिल में विभिन्न विभागीय अधिकारी अपने – अपने विभागों से संबन्धित अभिलेखों सहित निर्धारित तिथि एंव स्थान पर प्रातः 11 बजे से अनिवार्य रूप में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें ।
जिलाधिकारी श्री दीक्षित ने कहा कि समस्त खण्ड विकास अधिकारी शिविर का वृहद प्रचार-प्रसार कर क्षेत्र के ग्राम प्रधानों , क्षेत्र पंचायत सदस्यों , जनप्रतिनिधियों ब्लॉक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्यों को सूचित करेगें शिविर में सम्बन्धित कर्मचारियों सहित स्वंय उपस्थ्ति रहेगें तथा कोविड-19 की गाइड लाइन का अनुपालन करवायेगें ।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…