चमोली।जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सोमवार को नेहरू युवा केन्द्र की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक ली। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में युवा प्रतिभाओं को तराशने हेतु सत्त प्रयास करने, युवा मंडलों को प्रशिक्षित करते हुए सक्रिय और सशक्त बनाने पर जोर दिया। कहा कि यूथ क्लब ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरूकता सहित कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यो में अपनी भागीदारी निभा सकते है।
जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में युवक मंगल दल, एनएसएस, रेडक्राॅस एवं नेहरू युवा केन्द्र के युवाओं को मिलाकर एक सक्रिय यूथ क्लब तैयार किए जाए। सक्रिय यूथ क्लबों को आपदा, कोविड, रेडक्राॅस एक्टिविटी एवं स्वरोजगार पर फोकस करते हुए विशेष प्रशिक्षण देकर सशक्त बनाया जाए। ताकि ऐसे यूथ क्लबों का विशेष परिस्थिति में लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे सक्रिय यूथ क्लबों को आपदा, रेडक्राॅस, नेहरू युवा केन्द्र आदि संस्थानों से प्रोत्साहन राशि भी दी जा सकती है। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त करने के लिए यूथ क्लबों के माध्यम से स्वच्छता अभियान चलाए जाए और सबसे स्वच्छ गांवों को चिन्हित कर पुरस्कृत करें। युवाओं को एलईडी बल्व बनाने, पनीर, अचार आदि सूक्ष्म औद्योगिक गतिविधियों का व्यावसायिक प्रशिक्षण भी दिया जाए। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में ही यूथ क्लबों को स्वरोजगार का लाभ मिल सके।
बैठक में नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक राहुल डबराल ने युवा केंद्र के कार्यक्रमों, गतिविधियों एवं युवा मंडलों के वर्तमान स्थिति के बारे में अवगत कराया। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2020-21 की वार्षिक कार्य योजना के सभी कार्यक्रमों के बारे में भी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस दौरान एसीएमओ डा0 एमएस खाती, जिला क्रीडा अधिकारी गिरीश कुमार, एनएसएस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी भालचन्द्र सिंह नेगी, जिला युवा कल्याण अधिकारी शरत सिंह भण्डारी, नेहरू युवा केन्द्र के परियोजना अधिकारी देवेन्द्र सिंह दानू, सचिव जिला रेडक्राॅस सोसायटी दलवीर बिष्ट, हिमाद संस्था के सचिव उमा शंकर बिष्ट, स्काउट गाइड राजेन्द्र कण्डारी आदि मौजूद थे।