Categories: चमोली

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा की

Spread the love

चमोली। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में समस्त विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि बरसात कम होने के बाद चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्वालुओं की संख्या प्रतिदिन बढ रही है। इसके अलावा श्राद्वपक्ष में बद्रीनाथ धाम में पिण्डदान के लिए बडी संख्या में तीर्थयात्री पहुॅचते है। उन्होंने सड़क, परिवहन, स्वास्थ्य, पेयजल, साफ-सफाई, पर्यटन, आपदा प्रबन्धन सहित तमाम व्यवस्थाओं को चाक चौबन्द करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

जिलाधिकारी ने एनएचआईडीसीएल, एनएच, लोनिवि एवं बीआरओ को निर्देशित किया कि बरसात के दौरान जहां पर भी सडक क्षतिग्रस्त हुई है और भूस्खलन के कारण सड़कों पर नए डेंजर जोन बने है, उनको तत्काल ठीक करें। भूस्खलन क्षेत्रों के आसपास पर पर्याप्त संख्या में जेसीबी मशीन, मैनपॉवर की तैनाती के साथ साइनेज लगाना सुनिश्चित करें। जल संस्थान को बद्रीनाथ एवं हेमकुंड यात्रा मार्ग पर पिलर टाइप स्टैंड पोस्ट (पीटीएसपी), टैंक टाइप स्टैंड पोस्ट (टीटीएसपी) और हैंडपंप का अगले तीन दिनों में स्थलीय निरीक्षण करते हुए सभी स्थानों पर पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि गौचर एवं मंडल चैक पोस्ट पर तीर्थयात्रियों के पंजीकरण की व्यवस्थाओं को तत्काल शुरू करें और प्रत्येक यात्री का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। स्वास्थ्य विभाग को चारधाम यात्रा पर आने वाले अधिक से अधिक तीर्थयात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए। कहा कि बीमार और 60 वर्ष से अधिक उम्र दराज यात्रियों का अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य जांच की जाए। इसके लिए बेसिक मेडिकल उपकरण सहित चिकित्सकों एवं एंबुलेंस की तैनाती और पर्याप्त मात्रा में दवाइयों का स्टॉक रखें।

जिलाधिकारी ने पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि यात्रा मार्ग पर शौचालयों में पानी, बिजली एवं सफाई व्यवस्था के लिए कार्मिकों की तैनाती का निरीक्षण करते हुए तीन दिनों में इसकी रिपोर्ट उपलब्ध करें। सभी एसडीएम को यात्रा मार्ग पर व्यवस्थाओं का नियमित निरीक्षण करने को कहा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी, पूर्ति अधिकारी और पुलिस को यात्रा मार्ग पर सभी होटल, ढाबे, रेस्टोरेंटों में रेट लिस्ट एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थो का नियमित रूप से संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए। जिला पूर्ति अधिकारी को सभी पेट्रोल पंपों पर पर्याप्त मात्रा में डीजल, पेट्रोल और दुकानों में खाद्यान्न स्टॉक सुनिश्चित करने को कहा। पशुपालन विभाग को हेमकुंड यात्रा मार्ग पर घोडे, खच्चरों का नियमित स्वास्थ्य जांच कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रा मार्ग पर सड़क अवरूद्व होने या जाम लगने की स्थिति में पुलिस, परिवहन एवं तहसील प्रशासन आवश्यक रिलीफ सामग्री के साथ यात्रियों को त्वरित सहायता पहुंचाना भी सुनिश्चित करें। इस दौरान यात्रा से जुडे सभी बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए जरूरी निर्देश दिए गए।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने चारधाम यात्रा मार्ग पर मौजूदा व्यवस्थाओं की जानकारी दी। बताया कि इस वर्ष अभी तक रिर्काड 1128574 तीर्थयात्री बद्रीनाथ तथा 163884 तीर्थयात्री हेमकुंड पहुॅचे है। आजकल बद्रीनाथ में करीब 4 हजार तथा हेमकुंड में 600 यात्री प्रतिदिन पहुंच रहे है। जनपद के अन्तर्गत आज की तिथि में सभी राष्ट्रीय राजमार्ग खुले है। गैरसैंण, गौचर, जोशीमठ, पाण्डुकेश्वर, बद्रीनाथ में एसडीआरएफ तथा कर्णप्रयाग में एनडीआरएफ की टीम तैनात है। बद्रीनाथ तथा हेमकुंड में एयरटेल, जिओ एव ंबीएसएनएल की संचार सुविधा सुचारू है। गौचर, गैरसैंण, ग्वालदम, पाण्डुकेश्वर तथा मंडल में कोविड चैक पोस्ट बनाए गए है।

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे, अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी, प्रभारी सीडीओ/परियोजना निदेशक आनंद सिंह, जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता सुशील कुमार, डीटीडीओ एसएस राणा, ईई विद्युत अमित सक्सेना, सड़क निर्माणदायी संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारी आदि सहित वर्चुअल माध्यम से सभी तहसीलों से एसडीएम एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी उपस्थित थे। 

देवभूमि खबर

Share
Published by
देवभूमि खबर

Recent Posts

स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा को हराने के लिए सीपीआईएम का आह्वान, चुनाव आयोग से शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने की मांग

देहरादून, 21 जनवरी 2025: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) [सीपीआईएम] ने राज्य की जनता से अपील…

12 mins ago

गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी का आशीर्वाद पाकर भावुक हुए वीरेंद्र पोखरियाल: सांस्कृतिक कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब

देहरादून, 21 जनवरी 2025: नथुवावाला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नगर निगम देहरादून से…

17 mins ago

पीएम सूर्यघर योजना में यूपीसीएल को केंद्रीय मंत्रालय से मिला पुरस्कार

देहरादून।प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना में लगातार चौथे साल उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड…

30 mins ago

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और वीडियो वायरल करने के आरोपी को पुलिस ने दबोचा

हरिद्वार। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और वीडियो वायरल करने के आरोपी सुमित को…

3 hours ago

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में व्यय वित्त समिति ने विभिन्न निर्माण कार्यों को दी स्वीकृति

देहरादून।मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में सचिवालय में आयोजित व्यय वित्त समिति की…

3 hours ago

नगरीय निकाय चुनाव में प्रचार पर रोक, 21 जनवरी शाम 5 बजे से लागू

देहरादून।उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव श्री राहुल कुमार गोयल ने 23 जनवरी 2025 को…

3 hours ago

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279