जिला अधिकारी ने जनता दरबार में लोगों की सुनी समस्या,मौके पर निस्तारण

Spread the love

रिपोर्ट ललित जोशी सहयोगी धर्मा चन्देल

नैनीताल।जनपद नैनीताल में जनता दरबार में फरियादियों द्वारा प्रमुख समस्याओं में सडक, पानी, शिक्षा, बीमारी ईलाज, प्रमाण-पत्र, मुआवजा, फीस माफी, शौचालय, रोजगार आदि से सम्बन्धित 44 समस्यायेें एवं शिकायतें दर्ज हुई। अधिकांश समस्याओ का मौके पर निस्तारण करते हुये अवशेष समस्याओं को जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनसुनवाई मे पंजीकृत समस्याओं को समयावधि मेे निस्तारित करना सुनिश्चित करें, तथा कृत कार्यवाही से आवेदन कर्ता को भी अवगत करायें। उन्होने कहा कि समस्याओ की निस्तारण की मानिटरिंग भी की जायेगी।

जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने ठंडी सडक मे नहर कवरिंग एवं पार्किग बनाने हेतु आज ही अधिशासी अभियन्ता जमरानी को एनओसी जारी करने के साथ ही सचिव जिला विकास प्राधिकरण को तुरन्त टंेडर कराने के निर्देश दिये।
उन्होने एसबीआई से नवाबी रोड नहर कवरिंग कार्य का शीघ्र टैंडर कराने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता सिचाई को दिये। उन्होने रकसिया नाले में प्रेमपुर लोशज्ञानी से आगे नाला निर्माण एवं पुरानी नहर मरम्मत कर कवरिंग का आंगणन शीघ्र बनाने के निर्देश भी अधिशासी अभियन्ता सिचाई को दिये। जिलाधिकारी ने हल्द्वानी खण्ड में सडकें गढडा मुक्त की कार्यवाही करने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता लोनिवि को दिये। जिस पर अधिशासी अभियन्ता ने बताया कि हल्द्वानी खण्ड में 68 सडकों मंें लगभग 181 किमी. सडक गढडा मुक्त की जानी है जिसमें से 17 सडकों में 72 किमी सडकें गढडा मुक्त कर दी गई है। उन्होने बताया कि खण्ड मे 22 सडकों का नवीनीकरण कार्य किया जाना है जिसकी लम्बाई 85.63 किमी है। जिसमें से 22.72 किमी सडकों का नवीनीकरण कार्य किया चुका है।

गौलापार वन ग्राम वासियों ने वन ग्रामों में धान खरीदने हेतु वनग्राम क्षेत्र में नया तोलकांटा स्थापित करने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को तुरन्त क्षेत्र मे धान उत्पादन का सर्वे कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी धान केन्द्रों में सीसी टीवी लगाये गये हैं तथा धान खरीद केन्द्र के बाहर एक मोबाइल नम्बर भी दिया गया है, खरीद मे किसी प्रकार की अनियमितता अथवा शिकायत पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी।
विधायक नवीन दुम्का ने लालकुआं नगर पंचायत क्षेत्र मे अवैध कब्जे धारकों/पटटाधारकों को सक्रमणीय भूमिधर अधिकार दिये जाने के सम्बन्ध में जारी हुये शासनादेश को एक वर्ष के लिए बढाने का अनुरोध जिलाधिकारी से किया। जिस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को तुरन्त शासन को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये।
प्रकाश गजरौला व पानसिह मेवाडी ने गौलापार स्टेडियम से खेडा तक हाइवे मे गडडे भरान व गौलापार में बहुउददेशीय शिविर लगाने के साथ ही दैवीय आपदा में क्षेत्र की टूटी सडकों व सिचाई गूलों की मरम्मत कराने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को तुरन्त कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिये।
कोटा चांदमारी काठगोदाम वासियों ने सडक मरम्मत व नहर की सफाई कराने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त व अधिशासी अभियन्ता सिचाई को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

जनसुनवाई मे एसके पुरम वैलफेयर सोसाइटी के लोगों द्वारा अवगत कराया कि हनुमान मन्दिर से डीएवी स्कूल के बीच कुमलुवागांजा रोड पर लगने वाले बुध बाजार पर यातायात नियंत्रण करने हेतु स्पीड ब्रेकर, साइन बोर्ड व विद्यालय आरम्भ व छुटटी के समय पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगवाने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। ग्राम तुलारामपुर के क्षेत्र के लोगांे द्वारा अवगत कराया कि नक्शे की सिचाई गूल पर भूमाफियों द्वारा बन्द कर दी गई है जिससे क्षेत्र को लोगों को सिचाई का पानी नही मिल पाता है। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता सिचाई को वार्ता कर शीध्र निस्तारण करने के निर्देश दिये। डा0 बीआर अम्बेडकर आदर्श विद्यालय जवाहर ज्योति के सदस्यों द्वारा आदर्श विद्यालय जवाहर ज्योति दमुवांढूंगा में एक बरामदा एवं एक सांस्कृतिक कक्ष बनवाने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को सर्वे कर आख्या देने के निर्देश दिये। क्षेत्र पंचायत सदस्य विशन परगाई ने राजकीय इन्टर कालेज पटरानी ओखलकांडा के स्कूल की क्षतिग्रस्त चाहरदीवारी मरम्मत की मांग रखी।

जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को जांच कर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बीएससी नर्सिग के छात्र-छात्राओं द्वारा कोविड दौरान सुशीला तिवारी चिकित्सालय मे ड्यूटी करने के उपरान्त अभी भी भुगतान ना मिलने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने प्राचार्य एसटीएच को नियमानुसार भुगतान करने के निर्देश दिये।

जनसुनवाई में अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, आरएफसी कुमाऊं हरवीर सिह, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय,सिटी मजिस्टेªट ऋचा सिंह, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार,अधिशासी अभियंता लोनिवि अशोक कुमार, सिंचाई तरूण बंसल, जलसंस्थान एसके श्रीवास्तव, विद्युत बीएस बिष्ट, जमरानी बीबी पाण्डे, महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार, आदि मौजूद थे।

देवभूमि खबर

Recent Posts

दून पुलिस ने पटेलनगर में अवैध स्लाटर हाउस का किया भंडाफोड़

देहरादून । पटेलनगर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित एक स्लाटर हाउस पर पुलिस ने…

6 hours ago

हत्या की सनसनीखेज वारदात का खुलासा ,तपोवन से अपहृत नाबालिग के कातिल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

टिहरी। तपोवन क्षेत्र में नाबालिग के अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य…

6 hours ago

उत्तराखंड एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने 50 लाख की स्मैक के साथ महिला नशा तस्कर किए गिरफ्तार

देहरादून। एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने ड्रग तस्करी में लिप्त महिला गिरोह का भंडाफोड़…

7 hours ago

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का किया निरीक्षण, स्टेडियम निर्माण में तत्परता बरतने के दिए निर्देश

रुद्रपुर। कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने आज रूद्रपुर के श्री मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम…

7 hours ago

ऊधम सिंह नगर पुलिस की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब बनाने में प्रयुक्त हजारों लीटर लहन किया नष्ट

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। वरिष्ठ…

7 hours ago

दीपावली के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी, 40 लीटर कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार

ऋषिकेश। दीपावली पर्व के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त के निर्देश पर 25 अक्टूबर को आबकारी टीम…

8 hours ago

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279