पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी से दिव्यांगजनों हेतु किये कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने जिला दिव्यांग पुनर्वास नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करना सुनिश्चित करें। जिससे दिव्यांगजनों को समय पर उसका लाभ मिल सकेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता तथा पुनर्वास कैम्प स्थापित करें, जिसमें दिव्यांगजनों को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं, उनको स्वरोजगार से जोड़ने तथा दिव्यांगजनों के अभिभावकों को दिव्यांगजनों के विकास से संबंधित सहयोग की सूचना दें।
जिलाधिकारी ने आयोजित बैठक में कहा कि जनपद के अंतर्गत दिव्यांगों को लगाए गये वैक्सीन टीकाकरण तथा टीकाकरण से वंचित रहे गये दिव्यांगों की रिपोर्ट एक माह के भीतर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। संबंधित नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड हेतु 08 हजार 36 आवेदनों में से 4506 का पंजीकरण ऑनलाइन किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जो पंजीकरण रह गये हैं उन्हें भी जल्द पूर्ण करें। साथ ही उन्होेंने एक माह में दिये गये लक्ष्य की समीक्षा करने को भी कहा। इसके अलावा संबंधित संस्था द्वारा 02 दिव्यांगजनों को सूक्ष्म एवं लघु उद्यम में स्वरोजगार दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जो 21 आवेदन अवशेष हैं उन्हें एक माह के भीतर स्वरोजगार से जोड़े। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग तथा पुनर्वास केंद्र को निर्देशित किया कि दोनों के आंकड़ों में अलग-अलग संख्या आने पर सुधार करें तथा विकासखंड वार कम्पाइल एकिकृत डाटा आगामी बैठक में प्रस्तुत करें। उन्होंने दिव्यांगजनों से संबंधित प्रकरणों को प्रत्येक माह अनुमोदन व निस्तारण करने के निर्देश भी दिये। इस दौरान उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि दिव्यांगजनों को आवश्कता पड़ने पर रात्रि विश्राम हेतु नगर पालिका से व्यवस्थाओं की जानकारी लें। जिससे दिव्यांगजनों को नगर पालिका द्वारा बनाए गये भवनों में रूकवाया जा सकेगा।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी धनंजय लिंगवाल, जिला पंचायतीराज अधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार, नोडल अधिकारी दिव्यांग पुनर्वास केंद्र धमेंद्र पंवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।