जिला योजना के तहत लगभग 60 प्रतिशत् तक स्वरोजगार पर व्यय किया जाना चाहिए:मधु चौहान

Spread the love

देहरादून ।अध्यक्ष जिला पंचायत देहरादून श्रीमती मधु चौहान ने पंचायत सभागार में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों तथा जिला पंचायत सदस्यो की जिला योजना 2022 -23 कार्ययोजना के संबंध में आयोजित बैठक में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को रोजगारपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाएं प्रस्तावित करने के निर्देश दिए।


बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की जिला योजना के तहत गत वर्ष के बजट के प्रावधानों तथा व्यय का विवरण तथा वर्ष 2022- 23 की कार्य योजना हेतु प्रस्तावित बजट का विवरण जिला पंचायत के समक्ष रखा। अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि विभागों को जिला योजना के तहत लगभग 60 प्रतिशत् तक स्वरोजगार पर व्यय किया जाना चाहिए। उन्होंने कृषि विभाग को निर्देश दिए कि जनपद के ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों में पलायन रोकने और जंगली जानवरों से खेती को बचाने हेतु घेर बाड़ योजनाओं पर विशेष ध्यान देते हुए जिला योजना के प्रस्तावित किया जाना चाहिए ।
जल संस्थान को निर्देशित किया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा हर गांव में 5 महिलाओं को पानी की गुणवत्ता टेस्टिंग हेतु प्रशिक्षित किया जाए। पर्यटन विभाग को निर्देश दिए गए कि पर्यटन स्थलों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और पार्किंग विकास पर विशेष बल दिया जाए। समाज कल्याण विभाग को छात्रावासों की सुविधाओं में सुधार करने के लिए कहा गया। खेल विभाग को सभी विकासखंडों में ओपन जिम स्थापित करने हेतु निर्देश दिए गए। शिक्षा विभाग को स्कूलों में बाउंड्री वॉल बनाने तथा मरम्मत कार्य को जल्द पूरा करने हेतु कहा गया। पशुपालन विभाग को बकरी क्लस्टर विकसित करने हेतु निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पंचायत सदस्यो विभिन्न विभागों के अधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान के संबंध में बातचीत की।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने समस्त जिला पंचायत सदस्यो से 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने हेतु सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि जनता को घर-घर में तिरंगा लगाने हेतु प्रेरित करने में जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है।

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी नितिशमणी त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, पंचायती राज विभाग विभाग के अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, चकराता तथा मसूरी सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड कांग्रेस 9 अगस्त से भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा शुरू करेगी:धीरेंद्र प्रताप

Spread the love रुद्रप्रयाग।उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने ऐलान किया है उत्तराखंड कांग्रेस 9 अगस्त से राज्य भर में भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा शुरू करेगी ।धीरेंद्र प्रताप आज पार्टी के वरिष्ठ सहयोगी जीतराम पूर्व विधायक के साथ जिला कांग्रेस कमेटी रुद्रप्रयाग द्वारा आयोजित यात्रा की तैयारी […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279