देहरादून।कोरोना के सम्बंध में राज्य सरकार की तैयारियां हेतु किये जा रहे प्रयासों का विवरण देने के लिए एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमती रिदिम अग्रवाल,अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं श्री युगल किशोर पंत ,एम डी ,नेशनल हेल्थ मिशन द्वारा मीडिया को सम्बोन्धित किया गया।प्रेस वार्ता के दौरान जमातियों से सम्बंधित सवाल जवाब की श्रृंखला में श्रीमती रिदिम अग्रवाल ने बताया कि राज्य में मौजूद जमातियों को चाहे वह राज्य से बाहर गए हों या राज्य में वापस आये हों लगभग 1500 जमातियों को चिन्हित किया गया है उनके साथ जो लोग सम्पर्क में आएं हैं उन सभी को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया जा रहा है और जो सम्पर्क में इनके लोग आए हैं उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है। जो जमाती उत्तराखण्ड से बाहर गए हुए हैं और वापस नही आये है तो उन राज्यों और जनपदों में पत्राचार के माध्यम से उनको अवगत कराया जा रहा है कि ये जमती हैं और उनमें किसी प्रकार के कोरोना लक्षण नजर आने पर तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। लोकडाऊन से सम्बंधित जमातियों के ऊपर 18 केस रजिस्टर हुए हैं। जिसमे 45 के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। जिन जमातियों ने अपने आपको 6 अप्रैल शाम तक सरेंडर नही किया उनके खिलाफ सरकार ने धारा 307 के अन्तर्गत कार्यवाही की ।
साथ ही बताया गया कि उत्तराखण्ड में पजीकृंत श्रामिकों की संख्या लगभग सवा दो लाख है। जिसमें केन्द्र सरकार द्वारा DBT(Direct Beneficiary transfer) के तहत प्रत्येक श्रमिक के खाते में एक हजार रुपये डालने शुरु कर दिये है। जिसमें जनपद अल्मोडा द्वारा सभी पंजीकृत श्रमिकों के खाते में पैसे डाल दिये गये है। अभी तक लगभग 1,65000/ रुपये श्रमिकों को लाभांवित किया गया है।
मीडिया से बातजीत के दौरान श्री युगल किशोर पंत अपर सचिव स्वास्थय द्वारा बताया गया कि जो 35 लोग पहले से पाजिटिव थे, उनमें से 5 लोग ठीक हो गये है जिन्हे डिस्चार्ज किया गया । हमारे द्वारा अबतक 1688 सैम्पल ले लिये गये जिनमें से 33 सैम्पल का परिणाम आना बाकि है, जिसका सैम्पल टैस्टिंग चल रहा है, खास बात यह है कि कल institutional coratine में उत्तराखण्ड के पास कम लोग की संख्या हुयी है। इसके अलावा सरकार की कोशिश है,कि आगामी 15 अप्रैल के लगभग एक और लैब उत्तराखण्ड में सैम्पल टैस्टिंग के तैयार हो जायेगी।
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने प्रदेश की खेल एवं युवा…
देहरादून। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर…
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भीमताल के ओखल में हुई बस दुर्घटना पर शोक…
चमोली। पुलिस के व्यापक जागरूकता अभियान के तहत 25 दिसंबर 2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली…
देहरादून ।स्काई गार्डन वेडिंग पॉइंट, नथनपुर मसूरी रिंग रोड में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की…
देहरादून।38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। राष्ट्रीय खेलों की मशाल…