कृषि मंत्री गणेश जोशी ने किया एटी इंडिया के विभिन्न आजीविका कार्यक्रमों की वीडियो फिल्म विमोचन एंव एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

Spread the love

देहरादून।एप्रोप्रियेट टैक्नोलाॅजी इण्डिया (ए0 टी0 इण्डिया) द्वारा संचालित विभिन्न आजीविका कार्यक्रमों की वीडियो फिल्म विमोचन एंव एक दिवसीय कार्यशाला का कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री गणेश जोशी, प्रो0 एस0पी0 सिंह, अध्यक्ष ए0 टी0 इण्डिया एवं पूर्वकुलपति गढ़वाल विश्वविद्यालय तथा श्रीमती सुरेखा ड़ंगवाल, कुलपति दून विश्वविदृयालय द्वारा दीप प्रजवल्लित कर शुभारंभ किया गया।

इसके उपरांत संस्था के कार्यकलापों को चलचित्र के माध्यम प्रदर्शित गया।इस अवसर पर प्रो0 एस0 पी0 सिंह द्वारा संस्थाके उद्देश्यों की प्रप्ति हेतु क्षेत्र में ग्रामीण हितभागियों के लिये किये जा रहे कार्यो व संस्था की भावी रणनीति के विषय में विस्तार से बताया गया ।साथ हीआपके द्वारा बताया गया कि संस्था द्वारा विभिन्नि गतिविधियों के माध्यम से महिला आधारित ग्रामीण उद्यमों को विकसित किया जाता है और इसका उद्देश्य हिमालयी क्षेत्र से हो रहे पलायन को कम करना तथा ग्रामीण व वंचित लोगो, विशेष रूप से युवाओं और महिलाओं का क्षमता व कौशल विकास करना है ।जिससे वह क्षेत्र में स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर हो सके।इसका दीर्घकालिक लक्ष्य पर्वतीय परिदृश्यों की अखंडता को बनाये रखना है जिसमें ग्रामीण समाज, जैव विविधता संरक्षण और महिलाओं के माध्यम से ग्रामीण उद्यम विकसित करना शामिल है।इ सी क्रम में मंत्री के माध्यम से उत्तराखंड सरकार से पर्वतीय महिलाओं के उत्थान हेतु सहयोग की अपील की गई।

गौरतलब है ए0 टी0 इण्डिया मध्य हिमालयी क्षेत्रों में सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में कार्य करने वाली एक प्रमुख संस्था है जिसका प्रधान कार्यालय जनपद रूद्रप्रयाग के गुप्तकाशी में एवं प्रशासनिक कार्यालय पंड़ीतवाड़ी देहरादून में स्थित है, संस्था विगत ढ़ाई दशकों से उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में ग्राम्य विकास के कार्यो द्वारा क्षेत्र की ग्रामीण जनता के आर्थिक एवं सामाजिक विकास की दिशा में कार्य कर रही है।वर्तमान में संस्था उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों (रूद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी एवं देहरादून) व हिमाचल प्रदेश के जनपद सिरमौर सहित 24 विकासखंडों के 1012 ग्रामों के लगभग 22800 परिवारों के साथ1200 स्वंय सहायता समूह गठित कर विभिन्न आय-अर्जनगति विधियों जैसे मौनपालन, रेशम उत्पादन, डेयरी, कृषि एवं बागवानी के क्षेत्र में कार्य कर रही है।संस्था द्वारा क्षेत्र में समूहों, उत्पादक संगठनों के माध्यम से महिलाओं को संगठित कर ग्रामीण महिलाओं में महिला सशक्तिकरण करने का कार्य किया जा रहा है।संस्था द्वारा सिराना मधु मक्खीपालन द्वारा शहद उत्पादन, ओक द्वारा टसर रेशम उत्पादन, बुनाई, दुग्ध व मशाला (हल्दी, लहसून, बड़ी ईलायची, धनिया, मिर्च आदि) उत्पादन तथा उनके विपणन के क्षेत्र में विशेषज्ञता विकसित की है साथ ही संस्था द्वारा मौन पालन गतिविधि द्वारा प्राकृतिकजैवविविधता की रक्षा एवं संरक्षण के लिये भी हर संभव उपाय किये जाते है क्योंकि सिराना मधुमक्खी हिमालयी क्षेत्र के लगभग 70 प्रजाति के फूलों द्वारा जैविक परिदृश्य से उच्चगुणवत्ता युक्त शहद का उत्पादन करती है।

तत्पश्चात कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री द्वारा ग्रामीण विकास व महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में ए0 टी0 इण्डिया संस्था द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि संस्था विभिन्न गतिविधियों मुख्यतः मौनपालन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है। जिसके माध्यम से संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्र मेंआय-अर्जन हेतु ग्रामीण समुदाय में स्वरोजगार के अवसर प्रदान हो रहे है ।साथ ही उन्होने भरोसा दिलाया कि संस्था के ग्रामीण विकास की दिशा में किये जा रहे सरानीय कार्यो में उत्तराखंड सरकार सदैव संस्था व पर्वतीय समुदाय के साथ है।इसकेउपरांत उन्होने संस्था द्वारा सिराना व देवभूमिब्रांड के माध्यम से बाजारीकरण हेतु क्षेत्र में उत्पादित उत्पादों का भी अवलोकन किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रो0 सुरेखा डंगवाल, कुलपति दून विश्वविद्यालय ने संस्था के कार्यो की सराहना करते हुये कहा कि संस्था ग्रामीण पर्वतीय महिलाओं के आर्थिक व सामाजिक विकास में किशोर युवतियों को भी शामिल करे।
डाॅ राजेश नैथानी, बोर्ड सदस्य ए0टी0 इण्डिया ने संस्था के द्वारा किये गये कार्यो का उल्लेख करते हुये सरकार व संस्थाओं को कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने की संभावनाओं पर जोर दिया।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुरभिगुम्बर, ए0 टी0 इण्ड़िया द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में प्रो0 सुरेखा ड़ंगवाल, कुलपति दून विश्वविद्यालय, डाॅ0 एस0पी0 सती, डाॅ0 राजेशनैथानी, डाॅ0 सुरेश खंडुरी, डाॅ आर0सी0 ड़गवाल, सुश्रीअर्निका रावत, एच0डी0एफ0सी0, श्री ए0 के यादव, निदेशक रेशमविभाग, डाॅ प्रदीपमेहता, स्टेटहैड यू0एन0डी0पी0, श्री विजय डंगवाल, ए0जी0एम0 रेल विकास निगम, श्री सौरभ भट्ट, देवभूमि, श्रीसंजय बिष्ट, अधिशाषी निदेशक,  व अन्य प्रतिभागियों सहित समस्त पत्रकार बंधुओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

देवभूमि खबर

Recent Posts

चमोली: कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस और आबकारी विभाग का संयुक्त अभियान, 16 लीटर शराब बरामद

चमोली ।पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के नेतृत्व में चमोली पुलिस ने नशे के कारोबारियों के…

6 hours ago

मुख्य सचिव ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए गुणवत्ता सुधार और कार्यों की निगरानी पर दिए कड़े निर्देश

देहरादून। मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत हो रहे…

21 hours ago

शराब तस्करी कर रहे दो तस्कर गिरफ्तार

टिहरी। पहाड़ों में शराब तस्करी कर रहे दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया…

21 hours ago

यूकेडी की तांडव रैली, भू कानून और मूल निवास पर जन सैलाब, यूसीसी का विरोध

देहरादून।उत्तराखंड में भू कानून और मूल निवास के मुद्दों पर जन आंदोलन अब उग्र रूप…

21 hours ago

सहसपुर क्षेत्र में बुजुर्ग दम्पत्ति को बंधक बनाकर लूट का प्रयास करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून।नकाबपोशों को एसएसपी ने किया बेनकाब।सहसपुर क्षेत्र में बुजुर्ग दम्पत्ति को बंधक बनाकर लूट का…

22 hours ago

सड़क सुरक्षा को लेकर टिहरी डीएम ने दिए सख्त निर्देश: बिना हेलमेट और नशे में वाहन चलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

टिहरी :जिला सभागार, नई टिहरी में गुरुवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जनपदीय…

22 hours ago

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279