टिहरी।देवभूमि खबर। जिला मुख्यालय के बौराड़ी क्षेत्र में जरूरतमंदों तो कांग्रेसियों ने राशन का वितरण किया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा, प्रदेश सचिव सैयद मुशर्रफ अली व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल ने कहा कि इस महामारी में हमारी पार्टी का मकसद जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाना है। जनपद में जरूरतमंदों सहित बाहर के फंसे लोगों को राशन देकर राहत दी गई है। जनपद में सभी जरूरतमंदों को चिन्हित कर मदद की जायेगी।