उत्तरकाशी । डोकरानी बामक ग्लेशियर बेस कैम्प से सोमवार सुबह 5 पर्वतारोहियों के शव सेना के विमान से मातली लाए गए। जिसमें संदीप सरकार कोलकत्ता पश्चिम बंगाल , वमशीधर रेड्डी हैदराबाद तेलंगाना, रजत सिंघल गुड़गांव हरियाणा,एसजीटी अमित कुमार सिंह गोंडा उतर प्रदेश, सन्तोष कुकरेती हरिद्वार उत्तराखंड के रूप में शिनाख्त हुई है।
डीएम अभिषेक रुहेला ने बताया कि आज सुबह 5 शव मातली लाए गए है। पोस्टमार्टम एवं पंचनामा की कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 26 शव मातली लाए गए। जिन्हें परिजनों को सौंप दिए गए हैं। एक शव घटना स्थल से बेस कैम्प लाया जा रहा है जबकि दो पर्वतारोही अभी भी लापता है जिन्हें ढूंढने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर खराब मौसम के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कते हो रही है।
इस दौरान सीएमओ डॉ.केएस चौहान, एसडीएम चतर सिंह चौहान,डीएसओ संतोष भट्ट आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।