देहरादून।थाना प्रेमनगर क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने किया 48 घंटे के अन्दर खुलासा करते 04 अभियुक्तों को शांति पत्नी गनोर साहनी वर्ष नि0 ग्राम काशी जि0 दरभंगा बिहार हाल-कांवली रोड कोतवाली नगर देहरादून, उम्र-40
02: मीना देवी पत्नी दुरती साहनी नि0 ग्राम कल्याणपुर थाना कल्याणपुर जि0 समस्तीपुर बिहार हाल कावली रोड कोतवाली नगर देहरादून, उम्र-22 वर्ष, पूजा पत्नी दशरथ साहनी नि0 भगवानपुर थाना दरभंगा बिहार हाल कांवली रोड देहरादून उम्र-21 वर्ष, शोभित पुत्र नन्दलाल साहनी नि0 टी.सी.डी. थाना बसुवारा जि0 दरंभगा बिहार हाल मेहूवाला माफी ऋषि विहार थाना- बसंत विहार उम्र 29 वर्ष गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को ₹ 5000/- के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की ।
गौरतलब है कि 29 जुलाई को वादी हर्षित भाटिया पुत्र राज कुमार भाटिया निवासी विंग न0-3/17/8 प्रेमनगर देहरादून ने थाना प्रेमनगर पर सूचना दी कि प्रेमनगर बाजार स्थित उनकी सैनेट्री की दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देते हुए बिजली के तार के बंडल तथा पानी की नलों की टोंटियां चोरी कर लिये है। जिस पर थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0 194/2022 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
चोरी की घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत थानाध्यक्ष प्रेमनगर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुए सर्विलांस के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी। साथ ही चोरी की घटनाओं में पूर्व में जेल गये अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए उनके सत्यापन की कार्यवाही कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस द्वारा किये गये प्रयासों के क्रम में मुखबिर के माध्यम से दरू चौक के पास पुरूकुल जाने वाले रास्ते से चोरी की घटना में संलिप्त चारों अभियुक्तों (1)- शांति पत्नी गनोर साहनी नि0 हाल- कांवली रोड को0नगर देहरादून, (2)- मीना देवी पत्नी दुरती साहनी नि0 हाल कावली रोड को0 नगर देहरादून, 3- पूजा पत्नी दशरथ साहनी नि0 हाल कांवली रोड देहरादून, 4- शोभित पुत्र नन्दलाल साहनी नि0 हाल मेहूवाला माफी ऋषिविहार थाना बसंत विहार को गिरफ्तार किया गया। जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 04 कट्टों में सैनेटरी की दुकान से चोरी किया गया सामान बरामद हुआ। अभियुक्त गणों को समय से मा0न्यायालय में पेश किया जायेगा।
पुलिस टीम में उ0नि0 दीपक रावत, थानाध्यक्ष प्रेमनगर, उ0नि0 सतेन्द्र सिंह, म0उ0नि0 प्रेमा काण्डपाल, म0हे0कानि0,कमलेश लता, कानि0 अमित रावत , कानि0 नरेन्द्र रावत, म0कानि0 शकुन्तला थे।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…