दशवी गढवाल राईफल्स पूर्व सैनिक एसोसिएशन की नई कार्यकारणी की हुई बैठक ,लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

Spread the love

देहरादून ।दशवी गढवाल राईफल्स पूर्व सैनिक एसोसिएशन की नई कार्यकारणी की बैठक अध्यक्ष आनरेरी कैप्टन श्री एनडी बसगियाल की अध्यक्षता मे नेहरु कालोनी मे आयोजित की गयी। अध्यक्ष द्वारा बैठक आरम्भ करते हुए पूर्व कार्यकारणी द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की एवं नवगठित कार्यकारणी का उतसाहवर्धन करते हुए स्वागत किया ।तदोपरांत विभिन्न बिन्दुओ पर विचार विमर्श हुआ,जिसका मुख्य विवरण निम्नवत है।एसोसिएशन की मान्यता चिट फण्ड सोसायटी से कराना है।

  1. सगठन के कोष को सुदृढ करने हेतु धनराशि की व्यवस्था करना,
  2. पूर्व सैनिकों के बच्चों का चयन सरकारी सेवा, एनडीए/ अन्य संस्थान मे होने पर उनके माता पिता को समानित किया जायेगा,
  3. सदस्यता शुल्क अभियान हेतु इलाकेवाईज पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाय, जिससे सगठन को मजबूती मिल सके
    उपरोक्त के समबन्ध मे विचार विमर्श के बाद तय किया गया कि सगठन के रजिस्ट्रेशन हेतु सचिव को अधिकृत किया, कोष को सुदृढ़ करने हेतु आनरेरी कैप्टन सचिदानन्द थपलियाल साहब द्वारा 11,000/- (ग्यारह हजार रुपए) की सहायता देने की घोषणा की गयी इस हेतु मा अध्यक्ष एव कार्यकारणी द्वारा थपलियाल साहब का आभार प्रकट किया गया, एव भविष्य मे कार्यकारणी सदस्यों से इसी तरह सहयोग की अपील की, एव पूर्व गोरवशाली आवर्ड विजेता सेनानियों से भी अपेक्षित धनराशि की अपेक्षा की गयी इस हेतु आनरेरी कैप्टन किशोर कुमार साहब ,सेना मैडल वार को अदिकृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अखिल गढ़वाल सभा देहरादून की की आम सभा, सभा अध्यक्ष श्री रोशन धस्माना के अध्यक्षता में हुई जिसमें सभा अध्यक्ष द्वारा सभी सम्मानित सदस्यों का स्वागत किया

Spread the love देहरादून। अखिल गढ़वाल सभा देहरादून की की आम सभा, सभा अध्यक्ष श्री रोशन धस्माना के अध्यक्षता में हुई जिसमें सभा अध्यक्ष द्वारा सभी सम्मानित सदस्यों का स्वागत किया गया और उन्होंने कहा कि कोविड-19 की वजह से आम सभा 2 वर्ष बाद हो रही है जिसमें हमने […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279