देहरादून। दून विवि के स्पेनिश विभाग पुस्तकें प्रदान करने की घोषणा 7 मार्च, 2022 को आयोजित एक वर्चुअल समारोह में की गई थी। ये पुस्तकें दून विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय को दान कर दी गई हैं।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महामहिम राजदूत डेविड पुइग ने की और भारत में डोमिनिकन गणराज्य के दूतावास के सांस्कृतिक मामलों के प्रमुख और प्रथम सचिव एना फेरैंड द्वारा आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में प्रोफेसर आशीष कुमार, लाइब्रेरियन, डॉ. माला शिखा, प्रभारी प्रमुख और स्पेनिश अध्ययन विभाग, दून विश्वविद्यालय में भाषा स्कूल के अन्य संकाय सदस्यों ने भाग लिया। कुलपति प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल ने कहा कि इन पुस्तकों के अध्ययन से स्पेनिश भाषा के विद्यार्थियों को संस्कृति एवं भाषा को समझने में सहायता मिलेगी