प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हमेशा स्थानीय उत्पादों को बढावा देने के कार्य कियें जाते रहें है:चन्दन राम दास

Spread the love

बागेश्वर । समाज कल्याण, परिवहन, लघु एवं सूक्ष्म मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री चन्दन राम दास ने शनिवार को ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित दीन दयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 26 सिंतबर से 05 अक्टूबर तक आयोजित सरस गैलरी उत्सव में प्रतिभाग कर स्वंय सहायता समूह द्वारा उत्पादित उत्पादों के स्टाॅलों का निरीक्षण किया व उन्हें प्रोत्साहित करते हुए उनकी सराहना की।

बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हमेशा स्थानीय उत्पादों को बढावा देने के कार्य कियें जाते रहें है। उनके नेतृत्व में देश में स्थानीय उत्पादों पर आधारित लघु, कुटीर एंव ग्रामोद्योग को बढावा दिया जा रहा है, ताकि स्थानीय स्तर पर रोजगार विकसित किया जाए। श्री दास ने वोकल फाॅर लोकल कार्यक्रम के तहत महिलाओं द्वारा कियें जा रहें कार्यो की सराहना की। कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा वन डिस्ट्रिक्ट टू प्रोडेक्ट पर कार्य किया जायेगा, जिसमें प्रत्येक जनपद के प्रमुख उद्योगों को बढावा देकर उत्पादन व विपरण पर सरकार द्वारा कार्य किया जायेगा। प्रदेश में जडी-बूटी उत्पादन की संभावनांे को देखते हुए सरकार इस क्षेत्र में विशेष कार्य कर रही है। सरकार का प्रयास है कि बडे उद्योग पहाडी क्षेत्रांे में भी लगायें जाए ताकि यहां की जनता को रोजगार की संसाधन मिले। श्री दास ने कहा कि जनपद में खडिया आधारित उद्योग लगाने पर कार्य किया जा रहा हैं।

इस दौरान जिलाधिकरी रीना जोशी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रांे में गुणवत्तापूर्ण उत्पादांे का उत्पादन होता है, इससे आर्थिक सषक्तिकरण भी हो रहा हैं इसके लिए जनपद में महिलाओं को कई प्रशिक्षण दियंे जा रहे है। उत्कृष्ट कार्य करने वाले समूह को अन्य क्षेत्रों में विषेश कार्य करने वाले उद्योगो का भ्रमण कराने के निर्देश संबंधित विभोग को दियें। इस दौरान उन्होंने उत्पादों की ग्रेडिंग एवं पैकेजिंग पर विषेश ध्यान देने को भी कहा। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने भी स्टाॅलों का निरीक्षण कर स्वंय सहायता समूह के कार्यो की सराहना की।

मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह ने कहा कि एनआरएलएम के माध्यम से समूह व उनके सदस्य महिलाओं को पहचान मिलती है, साथ ही उनकी आर्थिक वृद्धि होती हैं। उन्हांेने कहा हमारे स्थानीय उत्पादों को पहचान दिलाने में स्वंय सहायता समूह की अहम भूमिका है। उन्हांेने कहा कि महिलाओं का विकास होगा, तो परिवार के साथ ही समाज का विकास होगा।
जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या ने बताया कि जनपद में 07 कलस्टर लेवल फेडरेयान व 173 ग्राम संगठन कार्य कर रहें हैं, जिसमें लगभग 1869 स्वंय सहायता समूह कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि परम्मरागत उत्पादांे को एक उचित मंच मिलें यह एक प्रयास है, ताकि स्थानीय उत्पादों को पहचान मिल सकें। उन्होंने बताया कि 26 सिंतबर से वर्तमान तक स्वंय सहायता समूह द्वारा 01 लाख तक की बिक्री की जा चुकी है। इस दौरान कलस्टर लेवल फेडरेशन की महिलाओं ने अपने अनुभव भी साझा कियें।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा शिव सिंह बिष्ट, उपजिलाधिकारी हरगिरि, खंड विकास अधिकारी आलोक भण्ड़ारी, नगर अध्यक्ष भाजपा रमेश तिवारी, जिला महामंत्री डाॅ राजेन्द्र परिहार, रवि करायत, एनआरएलएम समन्वयक नीरज जोशी, सहित 07 कलस्टर लेवल फेडरेशन के स्वंय सहायता समूह के महिलायें मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वरिष्ठ नागरिक समाज की अमूल्य विरासत हैंः डा0 प्रवीण कुमार

Spread the love पौड़ी।मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में अर्न्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर शतचण्डी नेत्र प्रशिक्षण संस्थान पौडी में गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वृद्धजनों द्वारा अपने अनुभव व विचार साझा किये गये। कार्यक्रम में वहां उपस्थित सभी बुर्जुगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्मानित भी किया […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279