देहरादून पुलिस ने विगत 2 माह के दौरान किये करोड़ो के मादक पदार्थ बरामद, 291 अभियुक्त किए गिरफ्तार

Spread the love

देहरादून। दून पुलिस ने विगत 2 माह के दौरान किये करोड़ो के मादक पदार्थ बरामद कर 291 अभियुक्त गिरफ्तार किए।

मुख्यमंत्री के विजन 2025 तक “ड्रग फ्री देवभूमि” की परिकल्पना को साकार करने तथा अपनी प्राथमिकताओं में से एक नशे के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए नशा तस्करों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने तथा नशे की गिरफ्त में फंसे व्यक्तियों को काउंसलिंग के माध्यम से इस दलदल से बाहर निकालते हुए उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोडने के उद्देश्य से नशे के विरूद्ध इस जंग में समाज के हर वर्ग को साथ लेते हुए व्यापक स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाया गया। जनपद के नगर और देहात क्षेत्रों में देहरादून पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर अभियान चलाते हुए नशे की तस्करी में लिप्त व्यक्तियों को चिहिन्त कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही जा रही है। *विगत 02 माह के दौरान जनपद पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध 146 अभियोग पंजीकृत करते हुए 151 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से 08 किलो 636 ग्राम चरस, 01 किलो 220 ग्राम स्मैक, 70 किलो गांजा, 13800 नशीली गोलियां, 140 नशीले इन्जेक्शन, 10600 नशीले कैप्सूल बरामद हुए है। जिनकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कुल अनुमानित कीमत लगभग *एक करोड बयालिस लाख पिचानवे हजार रूपये ( 1,42,95,000 /- ) है।* साथ ही अवैध शराब की तस्करी/बिक्री करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत 139 अभियोग पंजीकृत करते हुए 140 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से 130 पेटी अंग्रेजी शराब, 66 पेटी देसी शराब, 1463.5 लीटर कच्ची शराब तथा 10 पेटी बीयर बरामद की गयी। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग चौदह लाख अस्सी हजार पाँच सौ पचास ( 14,80,550 /- ) रु0 रूपये है। अभियान के दौरान जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ड्रग्स/नशा करने वाले 6952 व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए 6279 लोगो का प्रोफाइल तैयार किया गया है, जिनमें से 5018 लोगो की उनके अभिभावकों/पारिवारिक सदस्यों की उपस्थिती में पुलिस द्वारा काउन्सलिंग कर उन्हें नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोडने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही नशे की तस्करी में लिप्त 1224 अभियुक्तों का प्रोफाइल तैयार करते हुए उन्हें चिन्हित किया गया है, जिनके विरूद्ध नियमित रूप से प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। नशे के विरूद्ध इस जंग में समाज के हर वर्ग को साथ जोडने तथा लोगों के मध्य जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जनपद देहरादून के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थानीय नागरिकों तथा स्कूली छात्र/छात्राओं के साथ विगत 02 माह के दौरान 42 गोष्ठियों तथा 29 रैलियों का आयोजन किया गया है, जिनके माध्यम से स्थानीय व्यक्तियों तथा स्कूली छात्र/छात्राओं को एकजुट करते हुए समाज से नशा रूपी इस दानव को जड़ से उखाड़ फेंकने में सहयोग प्रदान करने तथा स्वयं को नशे से दूर रहते हुए अपने आस-पास के लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराने की शपथ दिलाई गयी।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मुख्य रूप से SOG देहरादून द्वारा 265 ग्राम स्मेक, थाना रायपुर द्वारा 133.65 ग्राम स्मेक, 01 किलोग्राम चरस, थाना पटेल नगर द्वारा 122.03 ग्राम स्मेक, 08 किलो गांजा, थाना सहसपुर द्वारा 103.87 स्मैक, 03 किलो चरस, तथा 4.27 किलोग्राम गांजा, थाना क्लेमेंटाउन द्वारा 76.35 स्मैक, 500 ग्राम चरस 01 किलो गांजा बरामद किया गया है।
आबकारी अधिनियम के तहत थाना ऋषिकेश पुलिस द्वारा 43 पेटी अंग्रेजी शराब, 04 पेटी देसी शराब, 1192 लीटर कच्ची शराब तथा 10 पेटी बीयर, थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा 30 पेटी अंग्रेजी शराब, थाना सहसपुर पुलिस द्वारा 20 पेटी अंग्रेजी शराब, 04 पेटी देसी शराब, 20 लीटर कच्ची शराब, कोतवाली कैंट पुलिस द्वारा 08 पेटी अंग्रेजी शराब, 20 पेटी देसी शराब बरामद की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

छात्र जीवन से ही हमें सेवा भाव रखना चाहिए, हेलमेट व सीट बेल्ट पहनने की आदत डालनी चाहिए: तारकेंद्र वैष्णव

Spread the love पौड़ी।सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय पौड़ी द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज परसुण्डाखाल में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत चित्रकला जूनियर सीनियर वर्ग में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।         आयोजित कार्यक्रम में परिवहन कर अधिकारी तारकेन्द्र […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279