देहरादून ।मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने शुक्रवार को विकास भवन में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों तथा लीड बैंक अधिकारियों के साथ जनपद देहरादून में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व निधि योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक ली।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने संबंधित अधिकारियों से मुख्यतः जनपद देहरादून में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए शासन से उपलब्ध धनराशि पर व्यय की स्थिति तथा धनराशि वह ना होने के कारण की विस्तृत जानकारी ली। इसके साथ ही बैठक में जनपद में 75 नगर निकायों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट लगाए जाने हेतु प्राप्त धनराशि एवं प्लांट स्थापित किए जाने की स्थिति पर भी चर्चा की गई। प्लांट स्थापित किए जाने हेतु भूमि की उपलब्धताध्भूमि हस्तांतरण की स्थिति को भी स्पष्ट किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि भारत सरकार से 15 वे वित्त आयोग द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु प्राप्त धनराशि का व्यय का समयबद्धता से लक्ष्य पूर्ण किया जाए। उन्होंने जनपद देहरादून में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत 4000 आवासों की धनराशि लाभार्थियों को अवमुक्त किए जाने के उपरांत उपयोगिता प्रमाण पत्र की स्थिति तथा उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त ना होने के कारणों की जानकारी भी संबंधित अधिकारियों से ली। सीडीओ ने लीड बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि फड़ व्यवसायियों, रेडी वालों को भारत सरकार द्वारा ₹10000/₹20000 ऋण दिए जाने हेतु चलाई गई स्व निधि योजना के लक्ष्य को कैंप लगाकर तथा विशेष अभियान चलाकर जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए। सीडीओ ने कहा कि अधिकारियों को जरूरतमंदों की सहायता का यह कार्य सेवा भावना के साथ करना चाहिए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को अगली बैठक में लक्ष्य पूर्ण कर प्रगत्ति की रिपोर्ट लेकर आने के निर्देश दिए।
बैठक में नगर निगम देहरादून से विजय पाल सिंह नेगी, जल संस्थान से अब्दुल रशीद, जल संस्थान से अधिशासी अभियंता राजेंद्र पाल, कनिष्ठ अभियंता गरिमा शर्मा, इंडियन बैंक से हरीश पांडे, पीएनबी की वरिष्ठ प्रबंधक कृषि प्राची जोशी, लीड बैंक प्रबंधक कुलवीर सिंह पागती, नगर पालिका सेलाकुई से बीएल आर्य जिला शिक्षा अधिकारी देहरादून वीपी सिंह तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।