देहरादून ।उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन द्वारा आयोजित नए रेफरियो की फिटनेस टेस्ट और लिखित परीक्षा 16 अक्टूबर को देहरादून के मार्शल स्कूल स्पोर्ट्स फील्ड, विवेकानंद ग्राम, जोगीवाला मे सुबह 7.30 बजे से 11 बजे तक होगी।
उक्त जानकारी रेफरी एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश पुंडीर, सचिव / टेक्निकल एडवाइजर विरेन्द्र सिंह रावत, कोषाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह नेगी और सदस्यों ने मीटिंग कर कार्यलय अपर नथनपुर, जोगीवाला मे दी। उन्होने बताया की कई वर्षो से नए रेफरियो का फिटनेस टेस्ट नहीं लिया गया था ।अब रेफरी के फिटनेस टेस्ट के नियम भी बदल गए है और फीफा लॉ ऑफ़ द गेम्स 2022-23 मे 17 लॉ मे कुछ परिवर्तन भी हुवा है जिससे हम रेफरियो को जागरूक कर सके और लिखित परीक्षा ले सके। जिससे नए रेफरी अपने जिले मे स्कूल टूर्नामेंट,जिला लीग, स्टेट, आल इंडिया टूर्नामेंट फीफा के नियम के अनुसार करा सके। उन्होने बताया कि उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन से प्रशिक्षण प्राप्त कर कई रेफरी आर्मी मे मनोज कार्की, चर्चिल, पंकज जोशी, भास्कर तमंग आदि रेफरी दिल्ली, आर्मी टूर्नामेंट, मुंबई लीग मे अपनी सेवा दे रहे है। उन्होने बताया कि एसोसिएशन की स्थापना 10 सितम्बर 2011 को हुई थी तब से अभी तक 75 रेफरी बनाए गए है जो स्कूल, जिला लीग, स्टेट टूर्नामेंट, आल इंडिया टूर्नामेंट और नेशनल लेवल, आई एस एल के टूर्नामेंट बेहतरीन तरीके से खिला रहे है।
उन्होने सभी खिलाड़ियों से अनुरोध किया कि जिनकी उम्र 18 साल से ऊपर है हाई स्कूल किया है आवेदन कर सकते है ।अंतिम तिथि 15 अक्टूबर होंगी । आवेदन में दो फोटो ,आधार कार्ड और हाई स्कूल की मार्कशीट की फोटो कॉपी अपर नथनपुर जोगीवाला मे जमा करे।
उन्होने बताया कि यह टेस्ट केटेगरी 5 का होगा उसके बाद जो पास होगा उसको स्कूल और आल इंडिया स्तर के टूर्नामेंट मे भेजा जाएगा और आल इंडिया फुटबाल फेडरेशन के लिए भी अन्य राज्यों से पंजीकृत किया जाएगा ।उत्तराखंड मे स्टेट एसोसिएशन के नकारा काम की वजह से रेफरियो का कई वर्षो से नुकसान हो रहा है ।उत्तराखंड स्टेट फुटबाल एसोसिएशन कई वर्षो से सोई हुई है आज तक उत्तराखंड स्टेट फुटबाल एसोसिएशन ने अपने द्वारा एक भी नेशनल रेफरी नहीं बनाया इन 22 सालों मे, देहरादून मे ही दो दो एसोसिएशन बना रखी है।इसलिए उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन रेफरियो का उज्जवल भविष्य बना रही है अपडेट कर रही है अन्य राज्यों से नेशनल रेफरी बना रही है।
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने प्रदेश की खेल एवं युवा…
देहरादून। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर…
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भीमताल के ओखल में हुई बस दुर्घटना पर शोक…
चमोली। पुलिस के व्यापक जागरूकता अभियान के तहत 25 दिसंबर 2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली…
देहरादून ।स्काई गार्डन वेडिंग पॉइंट, नथनपुर मसूरी रिंग रोड में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की…
देहरादून।38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। राष्ट्रीय खेलों की मशाल…