धान की फ़सल खराब होने और पशुओं में बीमारी को प्राकृतिक आपदा मान सरकार करे क्षतिपूर्ति: नवप्रभात

Spread the love

विकास नगरl विधानसभा क्षेत्र के किसानों की धान की फसल के खराब होने और दुधारू पशुओं में लंपी रोग के कारण किसानों और पशुपालकों को भारी नुकसान होने के बावजूद सरकार द्वारा इस ओर ध्यान न देने से भड़की कांग्रेस पार्टी ने आज पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता नवप्रभात के नेतृत्व में विकास नगर उप जिलाधिकारी कार्यालय पर जबरदस्त प्रदर्शन नारेबाजी की और तहसीलदार के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित ज्ञापन सौंपा l

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में आज सुबह लगभग 10:45 बजे विकास नगर तहसील परिसर में पूर्व मंत्री नवप्रभात के नेतृत्व में एकत्र हुए l इस मौके पर चर्चा करते हुए किसानों ने बताया कि वर्तमान में धान की फसल में रस चूसक प्लांट और पशुओं में रोग के कारण किसान बहुत भारी हानि का सामना कर रहे हैं जो कि पहले से ही भारी कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं l

तहसील में एकत्र कांग्रेस जन एवं किसान फिर नारेबाजी करते हुए पूर्व मंत्री नवप्रभात के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी कार्यालय की ओर चल पड़े l इस मौके पर कांग्रेस जनों से ज्ञापन प्राप्त करने आए तहसीलदार विकासनगर ने शीघ्र कि सरकार को समस्याओं से अवगत कराने का और कांग्रेसका ज्ञापन उच्च स्तर पर पहुंचाने का आश्वासन दिया l
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी विकासनगर के पेड पर दिए गए ज्ञापन में लिखा गया है कि वर्तमान में धान की फसल में रस चूसक प्लांट हांपर कीट (बौना पौधे ) के कारण किसानों को भारी हानि का सामना करना पड़ रहा है l उक्त कीट के कारण पौध विकसित नहीं हो पाई है l दवाइयों और कीटनाशकों पर खर्च अप्रत्याशित रूप से बड़ा है इस कारण पैदावार भी घटेगी l किसानों में निराशा है l

वर्तमान समय में अन्य स्थानों के साथ-साथ हमारे क्षेत्र में भी पशुओं में लंबी रोग के कारण पशुपालकों को दिक्कत एवं आर्थिक हानि का सामना करना पड़ा है दुधारू पशुओं से होने वाली आय भी अत्यधिक प्रभावित हुई है l
ज्ञापन में कहा गया है कि अतः विकास नगर के कांग्रेस जन सरकार से मांग करते हैं कि उपरोक्त दोनों लोगों को प्राकृतिक आपदा की श्रेणी में रखते हुए किसानों को एवं पशुपालकों को तत्काल क्षतिपूर्ति प्रदान की जाए एवं उक्त बीमारियों के उपचार एवं रोकथाम हेतु तत्काल समस्त प्रभावित क्षेत्रों में कृषि विशेषज्ञों एवं पशु चिकित्सकों के सचल दल भेजे जाएं l

पूर्व मंत्री नवप्रभात के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय जैन, भास्कर चुग, कुंवर पाल सिंह, अभिनव ठाकुर, नीरज अग्रवाल, धीरज बॉबी नौटियाल, जितेंद्र रावत संदीप भटनागर, रजत राज कुमार वीरेंद्र कुमार, अजमेर सिंह राठौर उम्मेद सिंह आरएस बिष्ट, नितिन राठौड़ मदन सिंह सैनी मुस्ताक कुलदीप अमन आशीष पुंडीर अशोक सिंह अरशद शहजाद चौधरी मंत्री नरेंद्र सिंह बिष्ट नईम जीशान मलिक नूरजहां विनय जायसवाल सलमान, कितेश जायसवाल , अब्दुल खालिक, अभिषेक, आरडी बिष्ट, वीना चौहान, चौधरी शहजाद, मुंतजीर चौधरी अरशद, अभिषेक चौहान,अब्दुल मनोज चौहान राजेश गुरजीत सुरेश राम सिंह जीवन सिंह आदि शामिल रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उधमसिंहनगर पुलिस की बडी कार्यवाही 1711 नशीले इंजेक्शन के साथ 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

Spread the love रूद्रपुर।उधमसिंहनगर पुलिस ने नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध बडी कार्यवाही करते हुए 1711 नशीले इंजेक्शन के साथ 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। नशे का कारोबार करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गदरपुर पुलिस टीम ने 06 सितम्बर […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279