देहरादून।देवभूमि खबर। पैसिफिक मॉल ने अपने परिसर में बैसाखी पर्व बड़े ही धूम धाम से मनाया। समारोह में पगड़ी बांधने की प्रतियोगिता, फ्लैश मॉब और टीम भांगड़ा एरीना द्वारा भांगड़ा प्रदर्शन जैसी गतिविधियों को चिह्नित किया गया। एडीजी अशोक कुमार और ब्रिगेडियर एचएस जग्गी द्वारा एक फेलिसिटेशन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। मॉल में आये लोगों की उत्साही भागीदारी से बैसाखी समारोह को चिह्नित किया गया।
दर्शकों और नृत्य के शौकीनों ने भांगड़ा एरीना द्वारा आयोजित भांगड़ा वर्कशॉप में प्रतिभाग लिया। उपस्थित लोगों ने ट्रेनर्स द्वारा फंकी डांस मूव्स भी किये। प्रतिभागियों ने कार्यशाला के दौरान हाई एनर्जी भांगड़ा और हिप हॉप मूव्स भी सीखे। भांगड़ा एरीना के बारे में बोलते हुए, पैसिफिक मॉल, देहरादून सेंटर हेड भरत सिसोदिया ने कहा, “भांगड़ा एरीना, लोक विरासत को जीवित रखने और पंजाबी लोक संस्कृति के सार को फैलाने के लिए एकजुट व्यक्तियों का एक समूह है। इस त्योहार की भावना को जीवित रखने के लिए यह एक उपयुक्त अवसर है। दिन का अन्य मुख्य आकर्षण यूनाइटेड सिख फेडरेशन द्वारा पगड़ी बांधने का समारोह रहा।कार्यक्रम के दौरान दो बार फ्लैश मोब प्रदर्शन भी आयोजित किया गया जिसने मॉल आये लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया ।