देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति (विभाग) उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक राजकुमार ने नगर निगम के नगर आयुक्त से मिलकर बाढ़ प्रभावित लोगों को तात्कालिक प्रभाव से दस दस हजार रूपये का मुआवजा दिया जाये जिससे वह अपने आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति कर सके। अन्यथा सड़कों पर उतरकर आंदोलन के लिए विवश होना पडेगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने नगर आयुक्त को बताया गया है कि पिछले कुछ दिनों से भारी बरसात होने के कारण लगभग पूरा शहर ही प्रभावित हो चुका है । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जगह-जगह पानी कि निकासी न होने से सड़कों, घरों में पानी चला गया है जिस कारण क्षेत्र के निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और लोगों का सारा सामान खराब हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को तात्कालिक प्रभाव से दस दस हजार रूपये का मुआवजा दिया जाये। विधानसभा राजपुर के अन्तर्गत में इन्द्रेश नगर, खदरी मौहल्ला, कांवली रोड, चुक्खूवाला, विजय काॅलोनी, रिस्पना नदी से डी.एल रोड, आर्यनगर, नालापानी रोड, राजेश रावत काॅलोनी, चन्दर रोड, महात्मा गांधी बस्ती, नई बस्ती नेमी रोड, पूरन वाल्मिकी बस्ती, पंचपूरी काॅलोनी, संजय काॅलोनी, नई बस्ती, तेगबहादुर रोड, बलबीर रोड, राजीव काॅलोनी, प्रेमनगर बिन्दाल नदी, भगत सिंह कालोनी के किनारे क्षेत्रों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात के कारण नाला-नाली भरने से आयी बाढ़ से जगह-जगह पुश्ते क्षतिग्रस्त हुए हैं और घरों में पानी भर गया है जिस कारण लोगों के घरों का सारा सामान टीवी, फ्रिज, बिस्तर, राशन सब कुछ खराब हो गया है । उन्होंने कहा है कि लगभग प्रति वर्ष बरसात में इन नदियों से भारी जन-धन की हानि होती है तथा करोड़ों रूपये अस्थाई सुरक्षा में व्यय किए जाते हैं जिसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है । उन्होंने कहा कि इस समस्या का स्थाई समाधान निकाला जाना चाहिए जिससे इन प्रभावित लोगों को परेशानियों से बचाया जा सके। उन्होंने कहा है कि जनहित में जल्द से जल्द नाला-नाली साफ कारवायी जाए और प्रभावित लोगों को 10 -10 हजार रूपए का मुआवजा दिया जाए । उन्होंने कहा कि जल्द ही इस ओर कार्यवाही नहीं की गई तो कांगे्रसजन प्रभावित लोगों के साथ मिलकर आंदोलन चलायेंगें।
इस अवसर पर अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, अधिवक्ता संजय शर्मा, डॉ. संजय वसिष्ठ, पूर्व पार्षद सुन्दर लाल मौर्या, नन्ना, लेखराज, गगन, राजीव, मोनी, बॉबी, नितिन चंचल, उषा रानी, राहुल शर्मा, सुनील बांगा, नीरज नेगी तथा अनेक कांग्रेसजन शामिल थे।
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने प्रदेश की खेल एवं युवा…
देहरादून। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर…
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भीमताल के ओखल में हुई बस दुर्घटना पर शोक…
चमोली। पुलिस के व्यापक जागरूकता अभियान के तहत 25 दिसंबर 2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली…
देहरादून ।स्काई गार्डन वेडिंग पॉइंट, नथनपुर मसूरी रिंग रोड में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की…
देहरादून।38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। राष्ट्रीय खेलों की मशाल…