देहरादून। थाना कैन्ट पुलिस ने निर्माणाधीन साईटों से चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफतार’ किया है। आरोपी के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना कैन्ट में गोविन्द प्रसाद पंथी पुत्र मुक्ति प्रसाद पंथी निवासी प्रेमपुरमाफी, कौलागढ, थाना गढी कैण्ट, ने लिखित तहरीरी दी कि उसकी भवन निर्माण की साईट से लोहे की चैखटे, खिडकिंया एवं रोशनदान, जो काफी कीमती था। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी। इसके लिए पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसके बाद चोरी का आरोपी गुलजार अली पुत्र स्व0 अजमल खान हाल किरायेदार मस्जिद वाली गली अजबपुरकलां, थाना नेहरूकालोनी, देहरादून मूल निवासी ग्राम नियामवाला, थाना डोईवाला को पुलिस ने चोरी के माल सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके द्वारा पूर्व में रैकी कर निर्माणाधीन साईटों के बाहर रखे लोहे के किमती सामान को चिन्हित कर किसी गाडी वाले को किराये पर बुलाकर मौजूद सामान को अपना बताकर चोरी करने का काम वह करता था। पुलिस ने अनुसार आरोपी एक बार पहले भी चोरी के मामले में जेल की हवा खा चुका है।