पौड़ी।विकास भवन सभागार पौड़ी में प्रभारी जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने संबंधित अधिकारियों के साथ जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति, जनपद पौड़ी गढ़वाल की बैठक ली। बैठक में डायरेक्टर जनरल, विदेश व्यापार, भारत सरकार के प्रतिनिधि एवं अन्य ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रतिभाग किया। प्रभारी जिलाधिकारी ने जनपद में निर्यात की सम्भावना को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर अपने-अपने विभाग से संबंधित जिला निर्यात प्लान बनाने के निर्देश दिये। साथ ही पर्यटन, कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य आदि संबंधित अधिकारियों एवं विषय विशेषज्ञों की सब-कमेटी भी बनाने के निर्देश दिये।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जिला निर्यात प्रोत्साहन के कार्यों में तेजी लाने तथा बेहतर समन्वय स्थापित करने हेतु 15-15 दिनों में बैठक आयोजित करने को कहा। उन्होंने पर्यटन, कृषि, उद्यान, हर्बल मेडिसन सहित अन्य क्षेत्र में भी कार्य करने के निर्देश दिये। जबकि जनपद में संबंधित क्षेत्र के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष निर्यातकों की पहचान करने हेतु कृषि, उद्यान, पर्यटन, खादी ग्रामोद्योग, शिक्षा तथा बैंक अधिकारी को निर्देशित करते हुए सूची जिला उद्योग केन्द्र कोटद्वार को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्यात में आने वाली बाधाओं एवं समस्याओं को लेकर संबंधित निर्यातकों से जानकारी लेते हुए समस्याओं की बिन्दुवार सूची उपलब्ध कराने की बात कही। निर्यात संवर्द्धन हेतु उपलब्ध विभिन्न प्रोत्साहन सुविधाओं का प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र मृत्युंजय सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी डाॅ. नरेन्द्र सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी डी.एस.राणा, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एस.डी. मासिवाल, हैड मैनेजर सिम्पैक्स सुदेश शर्मा, लीड बैंक से बृजेश नौटियाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…