ललित जोशी ,नैनीताल
नैनीताल । सरोवर नगरी, नैनीताल का 179 वां जन्मोत्सव ,श्री राम सेवक सभा सभागार मल्लीताल मे, उत्साह पूर्ण वातावरण में किंतु सादगी से मनाया गया। यहाँ बता दे हर वर्ष नैनीताल का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया जाता था पर इस वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए सादगी से मनाया गया।
इस अवसर पर नैनीताल विधानसभा के विधायक, संजीव आर्य, बतौर विशिष्ट अतिथि आमंत्रित थे। किंतु आकस्मिक एवं महत्वपूर्ण कार्य आ जाने के कारण शामिल नहीं हो पाए।
उनकी और से विधायक प्रतिनिधि के रूप में, मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट ,द्वारा नैनीताल वासियों को जन्मोत्सव की बधाइ दी। इस मौके पर तमाम धार्मिक अनुष्ठान से जुड़े लोगों ने नैनीताल व प्रदेश की तरक्की की दुआ की।इस कोरोना महामारी से अति शीघ्र पूरे संसार को निजात मिल सके।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, श्री डी एन भट्ट, अरुण कुमार, राहुल पुजारी , शंकर गुहा मजूमदार, सहित शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।