ललित जोशी ,नैनीताल*
नैनीताल। कोरोना के साये में अपने को सुरक्षित रखते हुये विकास कार्यो को धरातल पर उतारना जरूरी है। क्योंकि विकास आम जनमानस की आवश्यकता होती है। यह बात आयुक्त कुमाऊ एवं सचिव मुख्यमंत्री अरविन्द सिह हृयांकी ने मण्डलीय विकास कार्यो की समीक्षा करते हुये कही। वीडियो कांफे्रसिंग के जरिये हुई समीक्षा में उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर एव लाकडाउन अवधि मे जो विकास का पहिया थम गया था उसको पूरे मनोबल के साथ गति देनी है। लिहाजा सभी अधिकारी समय का उपयोग करते हुये आवंटित लक्ष्यों को पूरा करते हुये निर्माण एवं विकास कार्यो को धरातल पर उतारें। उन्होने अधिकारियो से कहा इस समय मौसम भी माकूल है। विकास कार्यो के लिए शासन द्वारा बडी मात्रा मे विभिन्न कार्यो के लिए धनराशि अवमुक्त कर दी है, लिहाजा हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए कि अवमुक्त धनराशि का शतप्रतिशत उपयोग करते हुये विकास कार्यो को जनप्रतिनिधियों के समन्वय से उचित दिशा मे ले जायें।
श्री हृयांकी ने जिलाधिकारियों से कहा कि कोर्ट केसों के निस्तारण में तेजी लायें क्योंकि लाकडाउन के चलते कोर्ट केसों के निस्तारण की गति ठहर गई थी, लिहाजा कोर्ट केसों के निस्तारण को अपनी प्राथमिकता मे शामिल करते हुये अधिक से अधिक संख्या मे लम्बित केसों का निस्तारण करें। उन्होनेे कहा कि वादो के निस्तारण होने से वादकारियों को राहत होती है। उन्होने कहा कि कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की वार्षिक प्रविृष्टि भी विशेष अभियान चलाकर निर्गत की जांए क्योकि बिना वार्षिक प्रविृष्टि के पदोन्नति मामलों मे सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी को डीपीसी में बाहर कर दिया जाता है जिससे उनके अन्दर कुंठा होती जिसका प्रतिकूल प्रभाव शासकीय कार्यो पर पडता है।
कार्यो मे लापरवाही बरतने तथा आवंटित धनराशि का लम्बे समय से सदुपयोग ना करने वाले स्वजल पिथौरागढ के अधिकारी का वेतन तत्काल प्रभाव से रोके जाने के आदेश जिलाधिकारी पिथौरागढ डा0 विजय कुमार जोगदंडे को दिये। उन्होने कहा कि स्वजल के अधिकारी यदि नवम्बर माह के अन्त तक कार्य पूरा नही करते है तो उनकी सेवाये समाप्त कर दी जांए। श्री हृयांकी ने जिला योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारियो से कहा शासन से जिला योजना के माध्यम से विकास कार्यो के लिए जो धनराशि अवमुक्त की गई है को तत्काल शतप्रतिशत स्वीकृत परिव्यय के आधार पर विभागों को निर्गत करें ताकि विभाग तत्परता के साथ कार्यो को पूरा कर सकें।
बैठक मे के जिलाधिकारी सविन बंसल, श्रीमती रंजना राजगुरू, नितिन सिह भदौरिया,डा. विजय कुमार जोगदंडे, सुरेन्द्र नाथ पाण्डे, विनीत कुमार के अलावा अपर आयुक्त संजय कुमार खेतवाल, मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिह भण्डारी, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, उपनिदेशक अर्थसंख्या राजेन्द्र तिवारी के अन्य मण्डलीय अधिकारी मौजूद थे।