पुलिस अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा ली क्राइम बैठक
ललित जोशी,नैनीताल
नैनीताल । नैनीताल सरोवर नगरी में कुमाऊं आई जी अजय रौतेला ने कुमाऊं मंडल के सभी पुलिस अधिकारियों की विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा क्राइम बैठक का आयोजन किया ।
इस दौरान आईजी ने कुमाऊं के सभी अधिकारियों को आदेश दिए हैं वह किसी भी स्थिति में जनता के साथ दुर्व्यवहार ना करें । दुर्व्यवहार करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी सख्त कार्रवाई की जाये। साथ ही आईजी ने लोगों से अपील की है वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें साथ ही भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहने. वही पुलिस अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि जो लोग मास्क न पहनने के दौरान पुलिस से अभद्रता कर रहे हैं उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें और बदतमीजी करने वालों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करें वहीं पुलिस अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि लगातार बढ़ रहे अपराध पर नियंत्रण इस दौरान बेहतर कार्य करने वाले सिपाही राजेश भट्ट को आई जी के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ लगातार पुलिस संजीदगी से अभियान सजल रही है जिसमे इस बीच काफी सफलताएं पुलिस के हाथ लगी है।आगे भी अधिकारियों को आदेश दिया है नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाए।