ललित जोशी,नैनीताल
नैनीताल । जनपद के दुरस्थ विकास खण्ड के दुर्गम ग्राम खलाड मे जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता मे चार दिसम्बर (शुक्रवार) को बहुउददेशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुये मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिह भण्डारी ने बताया कि यह बहुउददेशीय शिविर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खलाड (तहसील कोश्याकुटौली) मे प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा।
मुख्य विकास अधिकारी श्री भण्डारी ने बताया कि बहुउददेशीय शिविर में समाज कल्याण द्वारा वृद्वापेंशन, विधवा एवं विकलांग भरण पोषण, किसान पेंशन, तिलू रौतेली पेंशन, परित्यकता पेंशन की जानकारी एवं पात्र लोगो के फार्म भरवाये जायेंगे। डीडीआरसी के माध्यम से विकलांगों हेतु उपकरण तथा व्हील चेयर, श्रवण यंत्र आदि दिये जायेंगे। बाल विकास द्वारा आंगनबाडी मे अध्ययनरत बच्चो को बैबी किट्स, कलरिंग किट्स, स्वच्छता किट्स डिक्शनरी आदि का वितरण किया जायेगा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा बहुउददेशीय शिविर मे आने वाले लोगो को नशा मुक्ति, पोषण, आयुष्मान कार्ड के बारे मे जानकारी तथा नेत्र, मानसिक रोग एवं लोंगो को विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। राजस्व विभाग द्वारा आय,जाति, चरित्र एवं स्थाई प्रमाण पत्र जारी किये जायेंगे। विद्युत विभाग तथा पेयजल विभाग द्वारा बिलों का भुगतान एवं सुधारीकरण, संयोजन तथा अन्य समस्याओं का निराकरण शिविर मे किया जायेगा। पूर्ति विभाग द्वारा खाद्य योजना अन्तर्गत डीजीटाईजेशन के दौरान आयी त्रुटियों का निराकरण किया जायेगा तथा एपीएल, बीपीएल व अन्त्योदय राशन कार्ड बनाने की कार्यवाही की जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वह अनिवार्य रूप से बहुउददेशीय शिविर में विभागीय जानकारियोें के साथ स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगे।
कोेविड 19 संक्रमण से बचाव के लिए अनिवार्य रूप से मास्क, सेनिटाइजर का प्रयोग करें तथा सामाजिक दूरी भी बनाये रखें।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…