ललित जोशी ,नैनीताल
नैनीताल। कोरोना लाकडाउन के कारण बाधित हुये बहुउददेशीय शिविर जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा पुनः शुरू कर दिये गये है। स्थितियां सामान्य होने की ओर अग्रसर होने पर आनलाॅक हुआ जिसके मददेनजर जिलाधिकारी सविन बंसल ने विकास खण्ड बेतालघाट के दुर्गम ग्राम खिलाड मे विशेष शिविर आयोजित कर ग्रामीण इलाके के वाशिंदो का दुख-दर्द जाना और उनके क्षेत्र की अनेको समस्याओ का मौके पर ही निस्तारण किया।
भोर की किरण के साथ ही जिलाधिकारी श्री बंसल ने प्रातः 7 बजे से खिलाड के लगभग 12 किमी दुर्गम एवं पहाडी रास्ते की खडी चढाई पार करते हुये अपनी मौजूदगी खिलाड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दर्ज कराई। उनके साथ जिले के आला अफसर भी शिविर मे पहुचे। जिलाधिकारी को अपने बीच पाकर बुजुर्ग बच्चे महिलाये खुशी से झूम उठे और उन्होेने गर्मजोशी के साथ युवा जिलाधिकारी श्री बंसल का भव्य स्वागत किया।
जनपद के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत लोगो को उनके क्षेत्र में ही सरकारी सुविधाओं का लाभ पहुंचाने तथा उन्हें यह विश्वास बनाए रखने की वह मुख्यधारा का ही भाग है इसके लिए जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा एक मुहिम चलाकर जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में लगातार कैंप आयोजित कर जनता को लाभान्वित किया जा रहा था। जिसकी तारीफ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शासन तथा उच्च अधिकारियों द्वारा समय-समय पर की जाती रही है मुख्यमंत्री द्वारा जिलाधिकारी की इस पहल से प्रभावित होकर अन्य जनपदों के जिलाधिकारियों से भी यह अपेक्षा की है कि वह भी दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर इस प्रकार के शिविरों का आयोजन करें क्योंकि इस प्रकार के कैंपों के आयोजन से जनता अपने ही क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होती हैे जिससे शासन प्रशासन एवं सरकार के प्रति जनता का विश्वास बढ़ता है। इसके साथ ही उच्च अधिकारियों के फील्ड में पहुंचने से अधिकारियों एवं कर्मचारियों मे ऊर्जा का संचार होने के साथ ही कार्यप्रणाली में निखार आता है।