प्राइवेट वार्ड महिला (बीडी पांडे) चिकित्सालय के दिन बहुरंगे: बंसल

Spread the love

ललित जोशी,नैनीताल

नैनीताल । जनपद नैनीताल बीडी पाण्डे चिकित्सालय (महिला) में प्राइवेट वार्ड हुआ करते थे, जो 12 वर्ष पहले जीर्णशीर्ण हो गये थे, जिन्हे ध्वस्त कर दिया गया था। गत 12 वर्षो से ध्वस्त इन प्राइवेट वार्डो की किसी ने सुध नही ली और ना ही इनके निर्माण की दिशा में किसी भी स्तर पर ना तो कोई रूचि ली गई और ना ही शासन स्तर से कोई भी धनराशि जारी नही हुई। मरीजोें के बढते दबाव के चलते आज के समय में यदि यह प्राइवेट वार्ड बन जाते तो नैनीताल के आसपास दूरदराज से आने वाले मरीजों को प्राइवेट वार्ड सुविधाओ का लाभ मिलता। जिससे क्षेत्रीय जनता को परेशानी का सामना करना पड रहा था और ईलाज के लिए महिलाओें को नैनीताल से अन्य शहरो का रूख करना पडता था। सुविधाओं के अभाव में बीमार एवं गर्भवती महिलायेेें चिकित्सालय में नही जाती थी। डिलीवरी जैसे संवेदनशीन कार्य के लिए महिलाओ को अन्यत्र जाना पडता था जिससे उनकेे समय और धन की बर्वादी भी होती थी।

जनस्वास्थ्य के लिए संवेदनशील जिलाधिकारी सविन बंसल के बीडी पाण्डे चिकित्सालय के निरीक्षण दौरान बीडी पाण्डे चिकित्सालय के सीएमएस व मेडिकल स्टाफ द्वारा जिलाधिकारी के संज्ञान मे लाया कि वर्षो पहले बने प्राइवेट वार्ड के कक्ष ध्वस्त हो चुके हैं। पिछले 12 वर्षो से प्राइवेट वार्डो के कक्षों के निर्माण के लिए धनराशि की मांग की जाती रही है लेकिन कही से भी इन वार्डो के निर्माण के लिए कोई सकारात्मक पहल नही हो पा रही है। इससे चिकित्सालय के चिकित्सकों के साथ ही मरीजो व तीमारदारों को कठिनाई हो रही है। मौजूदा समय मे केवल वार्डो के साईड ओर पिलर ही चिकित्सालय परिसर मे वर्षो से खडे है। इस तथ्य को गम्भीरता पूर्वक संज्ञान मे लेते हुये जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि प्राइवेट वार्ड के तीन कक्षो का निर्माण हेतु धन की व्यवस्था उनके द्वारा अवश्य कराई जायेगी एवं सभी औपचारिकतायें जिला स्तर पर ही पूर्ण कराई जायेंगी। मौके पर मौजूद अधिशासी अभियन्ता लोनिवि को श्री बंसल ने प्राइवेट वार्ड के तीन कक्षोें को बनाये जाने हेतु आंगणन शीघ्र बनाने के निर्देश दिये। कार्य की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुये जिलाधिकारी ने त्वरित निर्णय लेेते हुये प्राइवेट वार्ड के तीन कक्षो के निर्माण के लिए 30 लाख की धनराशि जारी कर दी है। जिलाधिकारी की इस पहल से जल्द ही बीडी पाण्डे महिला चिकित्सालय में प्राइवेट वार्ड के कक्ष अस्तित्व मे आ जायेंगा। उन्होने कार्यदायी संस्था से कहा है कि इस महत्वपूर्ण निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ आगामी तीन माह मे पूरा करें ताकि अधिकांश लोगों को इसका लाभ जल्द से जल्द मरीजो को मिल सके जिससे जन्म-मृत्यु दर कम होगी व संस्थागत प्रसव मे वृद्वि होगी तथा उपचार हेतु लोगों को हल्द्वानी भी नही जाना पडेगा।

श्री बंसल का कहना है कि ऐसे जनहित के कार्य मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत की अभिप्रेरणा एवं मार्गदर्शन से सम्भव हो पा रहे है। धनराशि अवमुक्त होने से बीडी पाण्डे चिकित्सालय के चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ मे जहां खुशी की लहर है वही उनके आत्मविश्वास एवं कार्यक्षमता में वृद्वि होगी। इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा महिला चिकित्सालय मे रास्ता मरम्मत, चिकित्सालय सौन्दर्यीकरण, लेवर रूम व शिशुकक्ष, आईपीडी वार्ड सुदृढीकरण, आशाघर, चिकित्सालय के भीतर विद्युत लाइन मरम्मत एवं विद्युत संयोजन प्रतिस्थापन भी कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आप पार्टी ने संविधान निर्माता डाॅ अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया नमन

Spread the love देहरादून। डाॅः भीमराव अंबेडकर साहेब की 64 वीं पुण्य तिथि महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर आप पार्टी उत्तराखंड ने मूर्ति पर माल्यापर्ण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर आप पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, आज हमारे बीच में डाॅ अंबेडकर भले ही नहीं हैं […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279