ललित जोशी ,नैनीताल*
नैनीताल। कुमाऊँ कमिश्नर अरविंद सिंह हयांकी ने कहा है कि कोरोना संक्रमण काल में विकास कार्य अवरुद्ध हो गए थे। अब सभी सरकारी महकमों कॅ विकास कार्यो को करने के लिए धरातल पर काम करना होगा।
आयुक्त कुमाऊ मण्डल श्री हृयांकी सर्किट हाउस सभागार मे जनपद नैनीताल में संचालित किये जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा कर रहे थे।
जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा जनपद में अभिनव प्रयोग कर शासकीय चिकित्सालयो तथा दूरदराज के सरकारी विद्यालयों में स्मार्ट टीचिंग तथा दूरदराज के अस्पतालों में आशाघर, अल्टासाउन्ड, वैंटीलेटर, एचडीयू, आईसीयू के अलावा शौचालय निर्माण सुन्दर वाॅलपेंटिंग, हिलांस कैन्टीन, नैनीझील संरक्षण-सत्त निगरानी कार्य, बेतालघाट में टेलीमेडिसन व्यवस्था के लिए बधाई दी। उन्होने कहा इस प्रकार के जनहित एवं जनस्वास्थ्य के कार्यो के लिए जिलाधिकारी सविन बधाई के पात्र है।