ललित जोशी, नैनीताल
नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल में पार्किंग की परेशानी को लेकर जिला अधिकारी काफी चिंतित रहते है।यहाँ बता दें मेट्रोपोल पार्किग जिलाधिकारी सविन बंसल का ड्रीम प्रोजेक्ट में हैं, नैनीताल शहर में वाहनों की सुव्यस्थित पार्किंग हेतु मेट्रोपोल पार्किंग अतिआवश्यक है।
देश-दुनिया भर में पर्यटक वर्ष भर सरोवर नगरी आते हैं। पर्यटकों की आमद बढ़ने से नैनीताल शहर में पार्किंग की बड़ी समस्या खड़ी हो जाती हैं। निर्धारित फ्लेट्स मैदान पार्किंग भर जाने के बाद प्रशासन द्वारा वैकल्पिक रूप से पार्किंग की व्यवस्था शहर से दूर करायी जाती है। पार्किंग दूर होने के कारण पर्यटकों को शहर-होटलों तक लाने व ले जाने शटल सेवा लगानी पड़ती है इसलिए जिलाधिकारी द्वारा सबल सार्थक प्रयास हैं कि शहर में ही पर्यटकों को एक सुव्यस्थित व सुविधाजनक पार्किंग मेट्रोपोल में शीघ्र मिले। इसके लिए जिलाधिकारी ने जिला योजना से अथक प्रयासों से प्रावधान कर पीडब्लूडी को 56 लाख धनराशि अवमूक्त की थी।
जिलाधिकारी श्री बंसल के निर्देशों पर एसडीएम विनोद कुमार, सीओ विजय थापा, अधिशासी अभियन्ता दीपक गुप्ता, नगरपालिका के अधिकारियों द्वारा मैट्रोपोल पार्किग स्थल कार्याें का मौका मुआयना किया व कार्यदायी संस्था को 25 दिसम्बर से पहले पार्किंग स्थल वाहन खड़े करने हेतु तैयार करने के निर्देश दिये ताकि क्रिसमस व नववर्ष में आने वाले पर्यटकों के वाहन पार्क किये जा सके। उन्होंने पार्किग में एन्ट्री व एक्जीट गेट व रोड बनाने के साथ ही विद्युत व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। साथ ही निर्माणाधीन शौचालय के भू-तल को भी उपयोग हेतु बनाने के निर्देश दिये।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…